DU SOL Admissions 2021: दिल्ली स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग में आज से रजिस्ट्रेशन शुरु, ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं. इस वेबसाइट से करें आवेदन.
DU SOL Admissions 2021-22: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग (DUSOL) ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो डीयू एसओएल के यूजी प्रोग्राम्स के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – sol.du.ac.in
इन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन –
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग में स्टूडेंट्स को बहुत से अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन दिया जाएगा जैसे बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए प्रोग्राम, बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स आदि. इन प्रोग्राम्स में एडमिशन की अंतिम तारीख के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर कई हेल्पलाइन नंबर्स भी दिए हैं जिनकी मदद ली जा सकती है.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन –
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी du.ac.in पर.
- यहां होमेपज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा, न्यू यूजर या रजिस्टर्ड यूजर. आप जैसे भी यूजर हों उस कॉलम पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नई विंडो आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी. यहां बताए गए प्रारूप में एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- एप्लीकेशन के साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाएं और उसे ठीक से चेक कर लें.
- न्यू यूजर्स को अपने डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर वगैरह बहुत से डिटेल डालते होंगे. जबकि रजिस्टर्ड यूजर्स दी गई आईडी और पासवर्ड से ही लॉगइन कर सकते हैं.
- ये भी बता दें कि अभी केवल यूजी प्रोग्राम्स के लिए अप्लीकेशन विंडो खुली है. पीजी प्रोग्राम्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन कुछ समय में शुरू होने की संभावना है.
- इन कोर्सेस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में सड़क टूटने से 150 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, अब तक 64 लोगों की मौत
Karwa Chauth 2021: इस करवाचौथ पर इन भोजपुरी एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स और दिखें कुछ खास