Delhi Rains: भारी बारिश से दिल्ली पानी-पानी, कहीं कार तो कहीं डूबी बस, मेट्रो में भी लोग हलकान
Delhi NCR Heavy Rain: दिल्ली में बारिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लुटियन जोन में भी सांसद अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सपा सांसद राम गोपाल यादव अपने घर के बाहर पानी में फंस गए.
![Delhi Rains: भारी बारिश से दिल्ली पानी-पानी, कहीं कार तो कहीं डूबी बस, मेट्रो में भी लोग हलकान Relief or disaster Delhi flooded due to heavy rains Delhi Rains: भारी बारिश से दिल्ली पानी-पानी, कहीं कार तो कहीं डूबी बस, मेट्रो में भी लोग हलकान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/828dbd7e2a7c849bf91fa8386cf0133b1719552180271645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Rain News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग डेढ़ महीने से ज्यादा समय से भीषण गर्मी से परेशान थे, तो मानसून आने से दो दिन पहले दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश ने दिल्ली पूरी तरह से पानी पानी हो गया है. शुकव्रार को दिल्ली के चारों तरफ जलभराव का नजारा देखने को मिला. दुनिया के शीर्ष दस में शामिल आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल वन की छत बारिश से गिर गई तो प्रगति मैदन टनल को पानी की वजह से बंद करना पड़ा.
#WATCH | Delhi: Visuals from Azad Market underpass as passengers being rescued from a bus stuck here due to severe waterlogging. pic.twitter.com/Xuuv8D0tnI
— ANI (@ANI) June 28, 2024
दिल्ली मेट्रो को पहली बार बारिश की वजह से कुछ स्टेशनों की मेट्रो सेवाएं स्थगित करनी पड़ी है. एम्स चौराहे पर कई वाहन पानी में डूबे नजर आये हैं. ताज्जुब तो यह है कि दिल्ली के लुटियन जोन में सांसद भी अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सपा सांसद राम गोपाल यादव अपने घर के बाहर पानी में फंस गए. नई संसद भवन के पास भी जलभराव चरम पर है.
बारिश ने खोली दिल्ली की पोल
दिल्ली के पानी और जाम में फंसे लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के बाद हुई कुछ घंटों के तेज बारिश ने दिल्ली की आपात स्थिति से निपटने की सभी तैयारियों को पोल खोलकर रख दी है. लोगों को कहना है कि दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का तो और भी बुरा हाल है.
दिल्ली के इन इलाकों में पानी में फंसे लोग
दिल्ली में जिन इलाकों में पानी में लोगों के फंसने की सूचना है, उनमें मिंटो ब्रिज अंडर पास, बारापुला ब्रिज, लोधी एस्टेट, लोधी रोड, रायसीना रोड, फिरोजशाह रोड, सफदरजंग, एम्स, मोती बाग, धौला कुआं, दिल्ली कैंट, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर 13, 14, नौ, आठ, छह, द्वारका महिपालपुर अंडर पास, मायापुरी रेड लाइट इलाके में सड़कों पर पानी लबालब भरा है.
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट, आजाद मार्केट अंडर पास, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान टनल, नई संसद भवन कैंपस, आईटीपीओ, आईटीओ, राजघाट, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन, लक्ष्मी नगर, इंद्रप्रस्थ, पटपड़गंज सहित कई इलाके शामिल हैं. यही हाल गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों में जलभराव की समस्या है.
इन इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आईजीआई एयरपोर्ट अंडरपास, एनएच-8, महिलपालपुर, द्वारका फुटबॉल टी-पॉइंट, द्वारका सेक्टर 23, द्वारका सेक्टर नंबर 19/20 क्रॉसिंग से टी-पॉइंट डीजेबी, सेक्टर-23, द्वारका की ओर जाने वाले रोड नंबर 224, उत्तर नगर, घौला कुआं, पंजाबी बाग, पटेल नगर, आर्य समाज रोड व अन्य एरिया में जाम से हालात बहुत खराब है.
अगर बात करें कश्मीरी गेट, इंद्रलोक, ओल्ड रोहतक रोड, जखीरा अंडरपास, वीर बंदा बैरागी मार्ग, सिंधोरा कलां गांव, गुलाबी बाग, शक्ति नगर, पीरागढ़ी गांव, भैरों एन्क्लेव, मिंटो ब्रिज अंडरपास, कमला मार्केट, कनॉट प्लेस, अक्षरधाम, मुर्गा मंडी, गाजीपुर बॉर्डर, ओखला अंडरपास, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, आश्रम, बदरपुर, रोहतक रोड, नजफगढ़ रोड, राजधानी पार्क, मुंडका गांव, तिलक ब्रिज, वाई-पॉइंट सलीमगढ़, निगमबोध घाट, शांतिवन, आईएसबीटी, एम्स फ्लाईओवर, अरविंदो मार्ग व अन्य इलाकों में जलभराव की वजह से ट्रैफिक बाधित है.
दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रविंदर नेगी अपने इलाके में नाव चलाते नजर आए. वहीं आजादपुर मार्केट अंडरपास में भारी जलभराव के कारण फंसी बस से राहत बचाव दल के लोग लाइफ जैकेट व अन्य माध्यमों से यात्रियों को बचाने में जुटे दिखे.
#WATCH | Union Minister of Civil Aviation Ram Mohan Naidu Kinjarapu visited Delhi airport's Terminal-1, where a portion of canopy collapsed amid heavy rainfall today, killing one person and injuring several others. pic.twitter.com/2Skd7nvaKp
— ANI (@ANI) June 28, 2024
आईजीआई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा
शुक्रवार को दिल्ली में बारिश की वजह से सबसे पहले यह सूचना आई कि दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गाड़ियों पर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में छह लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. एक शख्स की मौत भी हुई है. हादसे की वजह से एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने टर्मिनल-1 से सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं तो मेट्रो ने ऐरोसिटी स्टेशन पर अपनी सेवाएं स्थगित कर दी. इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
#WATCH | On waterlogging across Delhi, Mayor Shelly Oberoi says, "The situation is far better than the last time. In a way, this is the first rain of monsoon. All such points have been identified today. All departments and officers are working on the ground and work is underway… pic.twitter.com/1vgpaXzjna
— ANI (@ANI) June 28, 2024
जानें- एमसीडी मेयर ने क्या कहा?
दिल्ली में जलभराव को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "पिछली बार के मुकाबले स्थिति काफी बेहतर है. एक तरह से यह मानसून की पहली बारिश है. आज ऐसे सभी बिंदुओं की पहचान कर ली गई है. सभी विभाग और अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और जलभराव से प्रभावित सभी स्थानों पर काम चल रहा है. आज के बाद दिल्ली के लोगों को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा."
#WATCH | SP MP Ram Gopal Yadav says, "NDMC is not prepared. The rainfalls are late, still they didn't clean the drains...If the drains are cleaned, this situation would never occur. A NITI Aayog member, ministers, MoS Home, other ministers, Navy Admiral, General live here. But… https://t.co/PlLZAUqWw5 pic.twitter.com/RKoAI1Raa4
— ANI (@ANI) June 28, 2024
NDMC की कोई तैयारी नहीं: राम गोपाल यादव
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद इलाके में सपा सांसद राम गोपाल यादव अपने आवास के बाहर ही पानी में फंस गए, उन्होंने कहा कि एनडीएमसी बारिश की समस्या से पार पाने के लिए अभी तैयार नहीं है. बारिश देर से हुई है, फिर भी एनडीएमसी वालों ने नालों की सफाई नहीं की. अगर नालों की सफाई हो गई होती यह स्थिति कभी नहीं आती.
उन्होंने कहा कि नीति आयोग के सदस्य, मंत्री, गृह राज्य मंत्री, अन्य मंत्री, नौसेना के एडमिरल जनरल यहां रहते हैं, लेकिन जब पानी भरा होता है तो आना-जाना मुश्किल हो जाता है. आप देख सकते हैं कि मुझे संसद जाने के लिए क्या करना पड़ा है? मैं, सुबह चार बजे से एनडीएमसी अधिकारियों से बात कर रहा हूं. उन्हें पानी बाहर निकालना चाहिए, हमारे घरों में पानी घुस गया है.
#WATCH | Rescue operation underway by NDRF, fire brigade and police officials after three labourers fell into a pit of an under-construction building in Delhi's Vasant Vihar area. The labourers were living in temporary huts near the site and the huts collapsed into the pit due to… pic.twitter.com/gyhZI8SyQH
— ANI (@ANI) June 28, 2024
गड्ढे में समा गई झोपड़ियां
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में तीन मजदूरों के गिरने घटना सामने आई है. इस हादसे के बाद एनडीआरएफ, दमकल विभाग और पुलिस अधिकारियों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. मजदूर साइट के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे. भारी बारिश के कारण झोपड़ियां गड्ढे में गिर गईं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे के बाद से यात्री परेशान, बोले- 'अधिकारी कुछ क्लियर नहीं बता रहे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)