Delhi Rain News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग डेढ़ महीने से ज्यादा समय से भीषण गर्मी से परेशान थे, तो मानसून आने से दो दिन पहले दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश ने दिल्ली पूरी तरह से पानी पानी हो गया है. शुकव्रार को दिल्ली के चारों तरफ जलभराव का नजारा देखने को मिला. दुनिया के शीर्ष दस में शामिल आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल वन की छत बारिश से गिर गई तो प्रगति मैदन टनल को पानी की वजह से बंद करना पड़ा. 


 






दिल्ली मेट्रो को पहली बार बारिश की वजह से कुछ स्टेशनों की मेट्रो सेवाएं स्थगित करनी पड़ी है. एम्स चौराहे पर कई वाहन पानी में डूबे नजर आये हैं. ताज्जुब तो यह है कि दिल्ली के लुटियन जोन में सांसद भी अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सपा सांसद राम गोपाल यादव अपने घर के बाहर पानी में फंस गए. नई संसद भवन के पास भी जलभराव चरम पर है. 




बारिश ने खोली दिल्ली की पोल


दिल्ली के पानी और जाम में फंसे लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के बाद हुई कुछ घंटों के तेज बारिश ने दिल्ली की आपात स्थिति से निपटने की सभी तैयारियों को पोल खोलकर रख दी है. लोगों को कहना है कि दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का तो और भी बुरा हाल है. 




दिल्ली के इन इलाकों में पानी में फंसे लोग 


दिल्ली में जिन इलाकों में पानी में लोगों के फंसने की सूचना है, उनमें मिंटो ​ब्रिज अंडर पास, बारापुला ब्रिज, लोधी एस्टेट, लोधी रोड, रायसीना रोड, फिरोजशाह रोड, सफदरजंग, एम्स, मोती बाग, धौला कुआं, दिल्ली कैंट, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर 13, 14, नौ, आठ, छह, द्वारका महिपालपुर अंडर पास, मायापुरी रेड लाइट इलाके में सड़कों पर पानी लबालब भरा है.


ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट, आजाद मार्केट अंडर पास, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान टनल, नई संसद भवन कैंपस, आईटीपीओ, आईटीओ, राजघाट, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन, लक्ष्मी नगर, इंद्रप्रस्थ, पटपड़गंज सहित कई इलाके शामिल हैं.  यही हाल गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों में जलभराव की समस्या है. 




इन इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम 


 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आईजीआई एयरपोर्ट अंडरपास, एनएच-8, महिलपालपुर, द्वारका फुटबॉल टी-पॉइंट, द्वारका सेक्टर 23, द्वारका सेक्टर नंबर 19/20 क्रॉसिंग से टी-पॉइंट डीजेबी, सेक्टर-23, द्वारका की ओर जाने वाले रोड नंबर 224, उत्तर नगर, घौला कुआं, पंजाबी बाग, पटेल नगर, आर्य समाज रोड व अन्य एरिया में जाम से हालात बहुत खराब है. 


अगर बात करें कश्मीरी गेट, इंद्रलोक, ओल्ड रोहतक रोड, जखीरा अंडरपास, वीर बंदा बैरागी मार्ग, सिंधोरा कलां गांव, गुलाबी बाग, शक्ति नगर, पीरागढ़ी गांव, भैरों एन्क्लेव, मिंटो ब्रिज अंडरपास, कमला मार्केट, कनॉट प्लेस, अक्षरधाम, मुर्गा मंडी, गाजीपुर बॉर्डर, ओखला अंडरपास, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, आश्रम, बदरपुर, रोहतक रोड, नजफगढ़ रोड, राजधानी पार्क, मुंडका गांव, तिलक ब्रिज, वाई-पॉइंट सलीमगढ़, निगमबोध घाट, शांतिवन, आईएसबीटी, एम्स फ्लाईओवर, अरविंदो मार्ग व अन्य इलाकों में जलभराव की वजह से ट्रैफिक बाधित है.


 



दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रविंदर नेगी अपने इलाके में नाव चलाते नजर आए. वहीं आजादपुर मार्केट अंडरपास में भारी जलभराव के कारण फंसी बस से राहत बचाव दल के लोग लाइफ जैकेट व अन्य माध्यमों से यात्रियों को बचाने में जुटे दिखे. 


 






आईजीआई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा


शुक्रवार को दिल्ली में बारिश की वजह से सबसे पहले यह सूचना आई कि दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गाड़ियों पर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में छह लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. एक शख्स की मौत भी हुई है. हादसे की वजह से एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने टर्मिनल-1 से सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं तो मेट्रो ने ऐरोसिटी स्टेशन पर अपनी सेवाएं स्थगित कर दी. इससे  यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. 


 






जानें- एमसीडी मेयर ने क्या कहा?


दिल्ली में जलभराव को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "पिछली बार के मुकाबले स्थिति काफी बेहतर है. एक तरह से यह मानसून की पहली बारिश है. आज ऐसे सभी बिंदुओं की पहचान कर ली गई है. सभी विभाग और अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और जलभराव से प्रभावित सभी स्थानों पर काम चल रहा है. आज के बाद दिल्ली के लोगों को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा."


 






NDMC की कोई तैयारी नहीं: राम गोपाल यादव


नई दिल्ली नगरपालिका परिषद इलाके में सपा सांसद राम गोपाल यादव अपने आवास के बाहर ही पानी में फंस गए, उन्होंने कहा कि एनडीएमसी बारिश की समस्या से पार पाने के लिए अभी तैयार नहीं है. बारिश देर से हुई है, फिर भी एनडीएमसी वालों ने नालों की सफाई नहीं की. अगर नालों की सफाई हो गई होती यह स्थिति कभी नहीं आती.


उन्होंने कहा कि नीति आयोग के सदस्य, मंत्री, गृह राज्य मंत्री, अन्य मंत्री, नौसेना के एडमिरल जनरल यहां रहते हैं, लेकिन जब पानी भरा होता है तो आना-जाना मुश्किल हो जाता है. आप देख सकते हैं कि मुझे संसद जाने के लिए क्या करना पड़ा है? मैं, सुबह चार बजे से एनडीएमसी अधिकारियों से बात कर रहा हूं. उन्हें पानी बाहर निकालना चाहिए, हमारे घरों में पानी घुस गया है.


 




गड्ढे में समा गई झोपड़ियां 


दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में तीन मजदूरों के गिरने घटना सामने आई है. इस हादसे के बाद एनडीआरएफ, दमकल विभाग और पुलिस अधिकारियों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. मजदूर साइट के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे. भारी बारिश के कारण झोपड़ियां गड्ढे में गिर गईं.


दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे के बाद से यात्री परेशान, बोले- 'अधिकारी कुछ क्लियर नहीं बता रहे'