Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने कई संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं, जो लगातार आतंकी गतिविधियों की धमकी दे रहे हैं. नई दिल्ली डीसीपी दीपक की ओर से बताया गया कि हर साल दिल्ली पुलिस आतंकियों की सूची और उनके पोस्टर जारी करती है. इसी कड़ी में इस बार सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक ही कुछ पोस्टर जारी किए गए हैं जिसमें खालिस्तानी आतंकी शामिल हैं.


गणतंत्र दिवस से पहले खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी


दिल्ली पुलिस की ओर से 8 ऐसे खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक आतंकी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस की ओर से जारी किए गए पोस्टर में 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' (BKI) संगठन के खालिस्तानी आतंकियों की तस्वीरें लगाई गई हैं, जिसमें वाधवा सिंह, पुरुषोत्तम सिंह पम्मा, जगतार सिंह पंजोला और गजेंद्र सिंह (खालसा दल)  शामिल हैं. इसके अलावा 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' (KZF) संगठन से रणजीत सिंह, परमजीत सिंह पंजवार 'खालिस्तान कमांडो फोर्स', लखबीर सिंह रोडे जो (आईएसवाईएफ) संगठन से है. इसके साथ प्रीतम सिंह जो (केएलएफ) संगठन से ताल्लुक रखता है. इन आतंकवादियों के नाम और तस्वीर वाले पोस्टर जारी कर दिल्ली पुलिस ने सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.


सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखने के साथ मिलेगा इनाम


पुलिस की ओर से कहा गया है कि आतंकियों के बारे में सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस की तरफ से उचित इनाम भी मिलेगा. इन पोस्टरों को दिल्ली में जगह जगह चिपकाया गया है और दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी की भी सूचना मिले, तो दिल्ली पुलिस से साझा किया जाए. आप भी इन पोस्टर्स को देख सकते हैं और अगर इनमें से किसी को पहचानने पर दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम 100, 24641278, 23016770 नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.


UP Election से पहले कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी में शामिल होने जा रहे कौन हैं आरपीएन सिंह


BJP में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह ने कांग्रेस और PM Modi को लेकर क्या कुछ कहा? जानें