Republic Day 2022: राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का टिकट कब, कहां और कितने रुपये में मिलेगा? यहां जानें पूरी अपडेट
टिकट खरीदने के लिए आपको कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए टीके की दोनों डोज़ लेना अनिवार्य है. टिकट खरीदते समय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूर दिखाना होगा.
Republic Day 2022: राजधानी दिल्ली में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. रिपब्लिक डे के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट (राजपथ) से निकाली जाने वाली परेड की रिहर्सल पूरी हो गई है, अब बस इंतजार है तो 26 जनवरी को आयोजित होने वाले समारोह का. इस समारोह में जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश के वरिष्ठ नेता, मंत्री तमाम अधिकारी शामिल होते हैं.
गणतंत्र दिवस पर देशभर से अलग-अलग झांकियां गणतंत्र दिवस की परेड में निकाली जाती है. ऐसे में हर कोई इस परेड को सामने बैठ कर देखना चाहता है, गणतंत्र दिवस की परेड का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर भी किया जाता है, लेकिन अगर आप गणतंत्र दिवस की परेड टीवी की जगह समारोह में बैठकर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टिकट लेनी होती है और यह टिकट कब और कहां से मिलती है? और इसका क्या शुल्क है? इसकी पूरी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं.
कहां से मिलेगा टिकट?
रिपब्लिक डे परेड के लिए आप दिल्ली के सेना भवन (गेट नंबर 2), शास्त्री भवन (गेट नंबर 3), प्रगति मैदान, जंतर मंतर (मेन गेट) जामनगर हाउस, इंडिया गेट, लाल किला (जैन मंदिर और 15 अगस्त पार्क) से टिकट ले सकते हैं. इन जगहों से आपको सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक टिकट मिलेगी, जबकि लंच टाइम के बाद केवल 2:00 बजे तक ही टिकट मिलती है, लेकिन 25 जनवरी तक सेना भवन का टिकट काउंटर शाम सात बजे तक खुला रहेगा जहां से आप परेड के लिए टिकट ले सकते हैं.
वैक्सीनेशन जरूरी
हालांकि टिकट खरीदने के लिए आपको कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए टीके की दोनों डोज़ लेना अनिवार्य है. दोनों डोज़ ले जाने के बाद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आपको दिखाना होगा, इसके अलावा आप वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड या कोई भी सरकारी पहचान पत्र दिखाकर ही टिकट खरीद सकते हैं. रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टिकट खरीदने के लिए आपको 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक खर्च करने होंगे. टिकट की शुरुआती कीमत 20 रुपये है इसके बाद 100 और फिर 500 रुपये की टिकट है.
सिर्फ 8 हजार लोग होंगे शामिल
इसके साथ ही करना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से समारोह में शामिल होने के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. इस बार 60 साल से अधिक और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं है और गणतंत्र दिवस परेड समारोह में इस बार केवल करीब 8 हजार लोग ही शामिल हो सकेंगे, जबकि पिछले साल समारोह में 25000 लोग शामिल हुए थे. वहीं इस समारोह में विदेशी मेहमान (विभिन्न देशों के राजदूत और वरिष्ठ अधिकारी) भी शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली पुलिस ने की ये अपील
इसके अलावा दिल्ली पुलिस की ओर से भी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. समारोह में शामिल होने वाले लोगों से दिल्ली पुलिस से अपील है कि वह समय पर समारोह स्थल पर पहुंचे समारोह में बैठने के लिए सुबह सात बजे से ही ब्लॉक खुलना शुरू हो जाएंगे, दिल्ली पुलिस ने आगंतुकों से अपील की है कि वह निर्धारित स्थान पर ही बैठे, इसके साथ ही जो लोग भी समारोह में शामिल हो रहे हैं उनके लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना आवश्यक है, जिसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र अपने साथ ले जाना होगा. इसके साथ ही 15 वर्ष की आयु से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं है.
गौरतलब है कि अभी मौजूदा समय में 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है ऐसे में 15 साल से कम उम्र के बच्चे जिन्हें कोरोना का टीका नहीं लगा है, उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है, साथ ही आगंतुकों से अपील की गई है कि वह सुरक्षा जांच में सहयोग करें और अपने वेध पहचान पत्र और व प्रवेश पत्र के साथ ही समारोह में प्रवेश करें.
ये भी पढ़ें