Republic Day 2022: दिल्ली के आसमान में ड्रोन ने उकेरी राष्ट्रपिता की तस्वीर, दिया खास संदेश; देखें वीडियो
Drone formations at Vijay Chowk: गणतंत्र दिवस के मौके पर विजय चौक पर ड्रोन फॉर्मेशन के जरिए खास आसमान में भारत के नक्शे से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर उकेरी गई.
![Republic Day 2022: दिल्ली के आसमान में ड्रोन ने उकेरी राष्ट्रपिता की तस्वीर, दिया खास संदेश; देखें वीडियो Republic Day 2022 India Drone Formations at Vijay Chowk in Delhi Watch Video Republic Day 2022: दिल्ली के आसमान में ड्रोन ने उकेरी राष्ट्रपिता की तस्वीर, दिया खास संदेश; देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/d9f02dcaa05b0d52aefcacbb9d08053d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India 73rd Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार शाम विजय चौक (Vijay Chowk, Delhi) पर पहली बार ड्रोन की मदद से खास प्रदर्शन हुआ. ड्रोन फॉर्मेशन (Drone formation in Delhi) ने लोगों का मन मोह लिया. वीडियो में आप ड्रोन फॉर्मेशन के जरिए सबसे पहले देश का नक्शा बना.
इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तस्वीर उकेरी गई. ड्रोन का यह फॉर्मेशन राष्ट्रपति भवन के सबसे ऊंचे गुंबद के ऊपर बनाया गया ताकि सभी इसे देख सकें.
ड्रोन फॉर्मेशन के साथ-साथ बैकग्राउंड में राष्ट्रपिता के बारे में जानकारी भी दी जा रही थी जिसमें बताया गया कि अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ी इस बात पर यकी नहीं करेगी कि हांड़ मांस से बना एक शख्स कभी इस धरती पर आया था. ड्रोन फॉर्मेशन के दौरान राष्ट्रपिता के सत्य और अहिंसा के संदेश को दोहराया गया.
बीटिंग द रिट्रीट के मौके पर होगा यह फॉर्मेशन
बता दें ड्रोन फॉर्मेशन रिहर्सल के तौर पर किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस समारोह के आखिरी दिन यानी 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट के मौके पर 1,000 ड्रोन अलग-अलग फॉर्मेशन के जरिए वहां उपस्थित लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे.
इसके साथ ही लेजर शो भी होगा. रुस, चीन और ब्रिटेन के बाद इतने बड़े स्तर पर ड्रोन फॉर्मेशन शो आयोजित करने वाला भारत चौथा देश होगा.
बीटिंग द रिट्रीट के मौके पर 10 मिनट का ड्रोन शो होगा इसके जरिए मेक इन इंडिया, आजादी का अमृत महोत्सव सरीखे 75 सरकारी कार्यक्रमों को दिखाया जाएगा. खास बात यह है कि ये सभी ड्रोन मेड इन इंडिया हैं.
रक्षा मंत्रालय का भी है सहयोग
इससे पहले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड द्वारा समर्थित और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में निर्मित एक स्टार्ट-अप यह ड्रोन शो ऑपरेट करेगा.
रक्षा मंत्रालय के सहयोग से बोटलैब डायनामिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आजादी की 75 वर्षगांठ मनाने के लिए अनूठे ‘ड्रोन शो’की संकल्पना तैयार की.
Republic Day 2022 : ड्रोन लाइट शो की रिहर्सल में जगमगाया राष्ट्रपति भवन, देखें तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)