Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, सिर्फ...
Republic Day 2022: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गणतंत्र दिवस समारोह (republic day celebration) की वजह से अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
Republic Day In Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गणतंत्र दिवस समारोह (republic day celebration) के मद्देनजर स्वास्थ्य अवकाश को छोड़कर अपने सभी कर्मियों की हर प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक आदेश जारी किया, जिसपर विशेष पुलिस आयुक्त (HR डिपार्टमेंट) सुंदरी नंदा के हस्ताक्षर हैं.
आदेश के अनुसार, 'गणतंत्र दिवस परेड से संबंधित प्रबंधो के मद्देनजर अगले आदेश तक स्वास्थ्य अवकाश को छोड़कर सभी कर्मियों की हर प्रकार की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है.' आदेश में कहा गया है कि सभी वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया जाता है कि वे सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक कर्मियों को गणतंत्र दिवस परेड से संबंधित ड्यूटी पर लगाया जाए.
गणतंत्र दिवस के समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मंगलवार को बताया था कि दिल्ली में 20 जनवरी से 15 फरवरी तक पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, क्वॉडकाप्टर्स, पैरा-जंपिंग आदि का उपयोग प्रतिबंधित है.
आधे घंटे की देरी से शुरू होगा समारोह, नहीं होगा कोई विदेशी मेहमान
वहीं इस बार गणतंंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी मेहमान नहीं होगा. यह जानकारी सरकार के सूत्रों ने दी है. सूत्रों ने बताया है कि इस बार कोई भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष, गणतंत्र दिवस के समारोह में बतौर मेहमान शामिल नहीं होगा. इसके साथ ही इस बार सिर्फ 5 से 8 हजार लोगों को ही राजपथ पर गणतंत्र दिवस देखने का मौका मिलेगा. कोविड संक्रमण की की वजह से सरकार ने आगंतुकों की संख्या पर नियंत्रण का फैसला किया है.
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह राजपथ पर आयोजित इस समारोह को टीवी और मोबाइल पर लाइव देखें. वहीं एक अन्य अधिकारी ने जानकारी दी कि इस बार गणतंत्र दिवस का समारोह आधा घंटा देरी से शुरू होगा. यह देरी कोविड प्रोटोकॉल की वजह से होगी.
अधिकारी ने बताया कि इस बार भी कार्यक्रम डेढ़ घंटे का ही होगा लेकिन समारोह 10 बजे सुबह की जगह 10.30 बजे से शुरू होगा. वहीं परेड शुरू होने से पहले जम्मू और कश्मीर में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. (भाषा इनपुट के साथ)