New Delhi: 73वें गणतंत्र दिवस में कुछ ही दिन बाकी रहा गये हैं. इस बार गणतंत्र दिवस के उत्सव में कोरोना का प्रभाव देखने को मिलेगा. इसको लेकर गृह मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के तीसरी लहर के मद्देनजर, गणतंत्र दिवस पिछली साल के मुकाबले इस बार सख्त पाबंदियों के साथ होगा. गणतंत्र दिवस के उत्सव साक्षी बनने वाले आगंतुकों की संख्या में भी कटौती की जा सकती है.
गृह मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर की बैठक और लिया यह फैसला
एएनआई में छपी खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और दूसरी संबंधित एजेंसियों ने एक संयुक्त बैठक की, जिसमें आने वाले लोगों की सुरक्षा पर चर्चा की गई. वहीं मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि बैठक में पिछले साल के मुकाबले इस बार गणतंत्र दिवस में सख्त पाबंदियां लगायी जायेंगी. वहीं पिछले साल के मुकाबले इस बार परेड का मार्ग भी छोटा होगा.
इस बार मार्चिंग दल लाल किले के बजाय इंडिया गेट के पास सी-हेक्सागन पर समाप्त होगी. वहीं विजय चौक और राज पथ के बीच के सेंट्रल विस्टा के तहत पुनर्विकसित किया गए हिस्से को, गणतंत्र दिवस 2022 में भाग लेने वाले दल के लिए खोल दिया गया.
गणतंत्र दिवस में शामिल होने वले लोगों के लिए कोविड प्रोटोकाल पालन के साथ वैक्सीन का प्रमाणपत्र जरुरी
इस बार गणतंत्र दिवस में राजपथ के परेड में भाग लेने वाले सभी आमंत्रितों को कोविड-19 एडवाइजरी जैसे मास्क, सेनीटाईज़र, बॉडी टेम्परेचर की जांच और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. जबकि आगंतुकों के लिए वैक्सीन प्रमाणपत्र अनिवार्यता अगली बैठक में किया जायेगा.
इनविटेशन कार्ड से मिलेगा प्रवेश
गणतंत्र दिवस 2022 इस बार भी इनविटेशन कार्ड से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. जिन लोगों के पास वैध इनविटेशन कार्ड नहीं होगा उन्हें घर से ही लाइव प्रोग्राम देखने की सलाह दी गई है. 15 साल से कम उम्र के बच्चों को राजपथ के समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी भी खड़े दर्शक को भी इस प्रोग्राम में शामिल नहीं होने दिया जायेगा.
गणतंत्र दिवस 2022 में स्वास्थ्य और सुरक्षा के दृष्टि से किये जायेंगे कड़े उपाय
कोविड-19 के तीसरी लहर के अपने चरम पर होने का हवाला देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि बैठने की व्यवस्था कम किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार एक लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता के बावजूद सिर्फ 25 हजार आगंतुकों की अनुमति है.
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले दर्शकों की स्वास्थ्य की निगरानी के दृष्टि से, हर बाड़े के बाहर एक मेडिकल टीम तैनात की जाएगी. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के सख्ती से पालन करवाने के उद्देश्य से परेड में एंट्री गेट बढ़ाये जायेंगे.
गणतंत्र दिवस 2022 में यह पांच देश होंगे मुख्य अतिथि
इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य एशिया के पांच देशों का दल बतौर मुख्या अतिथि शामिल होने का इनविटेशन दिया गया है. जिनमें कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजीकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के दल मुख्या अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: