Republic Day 2022: NCR से दिल्ली में एंट्री करनेवालों के लिए जरूरी सूचना, आज रात से इन रूट पर होगा डाइवर्जन
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड को लेकर नोएडा, गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ये ट्रैफिक एडवाइजरी आज रात से लागू हो जाएगी.
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड को लेकर नोएडा, गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ये ट्रैफिक एडवायजरी आज रात से लागू हो जाएगी. इसलिए अगर आप भी गौतमबुद्धनगर या गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले हैं तो बाहर निकलने से पहले एक बार जरूर देखें कि किन रूटों पर डाइवर्जन रहने वाला है. असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग दिए हैं उन्हीं का इस्तेमाल करें.
गौतमबुद्धनगर में किन रूटों पर हुआ डाइवर्जन
गौतमबुद्धनगर से दिल्ली जाने वाले सभी मालवाहकों का, 25 जनवरी यानी आज रात 10 बजे से दिल्ली की सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित है. ये प्रतिबंध परेड की समाप्ति तक रहेगा, इसलिए सभी मालवाहकों को डाइवर्टेड मार्गो के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. 1 चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश करने वाले मालवाहक, चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
2 डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर करने वाले माल वाहक टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
3 कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले माल वाहक यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
गाजियाबाद में किन रूटों को किया गया बंद
गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले कुछ रूटों को भी बंद किया गया है, जैसे एनएच -24 से यूपी गेट आने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश दिल्ली में वर्जित रहेगा. डाबर तिराहा से महाराजपुर और मोहन नगर से सीमापुरी, मोपुरा बॉर्डर से और लोनी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी माल वाहकों का दिल्ली की सीमा में प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा.