Happy Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को पूरा भारत ही तिरंगे के रंगों में नजर आ रहा है. खास तौर पर दिल्ली (Delhi) के कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर जहां परेड और झांकियों के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. यहां न कोई हिन्दू था और न कोई मुसलमान! हर तरफ दिखा भारत का इंसान. हजारों लोगों की तरह गुरुवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित कार्यक्रम को देखने दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी (Loni) से गुलाम रसूल सिद्दीकी भी अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे, जिनके गाल तिरंगे के रंग से रंगा और दिल देशभक्ति की भवनाओं से भरे थे.
इस परेड में शामिल हुए गुलाम रसूल सिद्दीकी ने बताया कि काउंटर से उन्होंने ऑफलाइन टिकट लिया था. इससे पहले भी वे परेड देखने के लिए आ चुके हैं, लेकिन इस बार का परेड पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर लगा. देश की सशक्तिकरण के साथ अलग-अलग राज्यो की धरोहर और संस्कृति के बारे में जानने को मिला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं, सबके विकास की बात करते हैं और गरीबों को सरकारी सविधाएं मुहैया कराने की कोशिश करते हैं.
'पीएम मोदी ने दिया लोगों को मुफ्त अनाज'
उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 300 रुपये किलो आटा बिक रहा है,और वो भी बमुश्किल लोगों को मिल पा रहा है, जबकि पीएम मोदी ने लोगों को मुफ्त अनाज दिया. गरीबों को छत और रसोई गैस की सुविधा दी. जहां एक तरफ वो देश के कमजोर वर्ग को मजबूत बना रहे हैं, तो वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाना, अमेरिका से दोस्ती, ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाता है. इस दैरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की.
बच्चों को भी अच्छा लगा इस बार परेड
वहीं जब उनसे भारत में सांप्रदायिकता और हिन्दू-मुस्लिम की बात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "ऐसा कांग्रेस के राज में हुआ करता था, जब दंगे-फसाद हुआ करते थे. पीए मोदी के राज में सबकुछ अच्छा चल रहा है और उन्हें इस बात का गर्व भी है कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं." इस दौरान बच्चों ने भी परेड में शामिल होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इस बार पहले से ज्यादा अच्छा लगा.
यह भी पढ़ें- Republic Day 2023: भारत के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है 26 जनवरी की तारीख, जानें- इस दिन की ऐतिहासिक घटनाएं