Republic Day 2023 Security alert: देशभर में आज गणतंत्र दिवस (Republic day) धूमधाम से मनाने का सिलसिला सुबह से जारी है. कर्तव्यपथ (Kartavyapath) पर पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली में सभी देशी-विदेशी मेहमानों के साथ दिल्लीवासियों की सुरक्षा (Republic day security) के लिए सख्त बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, जमीन से आसमान तक अद्धैसेनिक बलों और दिल्ली पुलिस सहित खुफिया एजेंसियों की पैनी निगाहें हैं.
रिपब्लिक डे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली को एक तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पैरामिलिट्री के जवानों की तैनाती की गई है. हर तरह के संभावित आतंकी खतरे को देखते हुए राजधानी को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. कर्तव्यपथ से लेकर लाल किले तक कई लेयर्स में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं.
कर्तव्यपथ पर 150 सीसीटीवी कैमरे की नजर
दिल्ली पुलिस के 27 हजार पुलिसकर्मी व पैरामिलिट्री सड़कों पर मुस्तैद रहकर सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं. 6 हजार सुरक्षाकर्मी केवल नई दिल्ली में सुरक्षा बंदोबस्त में लगाए गए हैं. गणतंत्र दिवस परेड और इसके आस-पास के इलाकों की निगरानी के लिए 150 से ज्यादा CCTV कैमरे लगे हैं. ऊंची इमारतों को कल शाम से बंद कर दिया है.
सिर्फ क्यूआर कोड से एंट्री
26 जनवरी को होने वाली परेड देखने के लिए इस बार 60 से 65 हजार लोग पहुंचने वाले हैं. इसके लिए एंट्री में QR कोड का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी के जरिए सभी को एंट्री दी जाएगी. साथ ही वैलिड पास होल्डर और टिकट खरीदने वाले को ही परेड देखने के लिए एंट्री दी जाएगी.
सुरक्षा की लिए बिल्डिंग्स पर स्नाइपर्स भी तैनात
रिपब्लिक डे परेड आज कर्तव्यपथ से शुरू होकर लाल किले पर खत्म होगी. आसपास के बिल्डिंग पर स्नाइपर्स की तैनाती की गई है. पैरामिलिट्री फोर्स और कमांडो तैनात हैं. करीब 6000 जवानों को परेड और के रास्ते और आसपास लगाया गया है. कर्तव्य पथ पर ही 150 सीसीटीवी कैमरों से नजर है. इसके अलावा तुगलक रोड से कर्तव्य पथ की तरफ जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं. नई दिल्ली यानी लुटियन जोन का पूरा इलाका अभेद्य किले में तब्दील है. सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात की आवाजाही लगभग बंद है. बिना सुरक्षा पास के किसी का गुजरना मुश्किल है. दिल्ली पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग कर रहें हैं और पास होने पर ही एंट्री दी जा रही है.
सुरक्षा एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस पर आतंकी खतरे को देखते हुए अलर्ट भी जारी किए हैं. दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: Republic Day Parade 2023: पूरे हुए गणतंत्र के 74 साल, इस बार की झांकियां बेमिसाल