Republic Day 2023 full dress rehearsal: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल (republic day full dress rehearsal) आज यानी सोमवार को नई दिल्ली इलाके में कर्तव्य पथ (Kartavyapath) पर होगी. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने परेड के सुचारू संचालन के लिए व्यापक यातायात व्यवस्था की है. रिहर्सल सुबह साढे दस बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किला ( Vijay Chowk to Red Fort ) के लिए रवाना होगी. परेड विजय चौक, कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग से लाल किले तक जाएगी. ऑफिस जाने वाले या किसी और काम से इन रूटों पर घर से बाहर निकलने वाले दिल्लीवासी पहले दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जरूरी पढ़ लें. 



दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए तय रूटों बचने और एडवाइजरी के हिसाब से यात्रा की योजना बनाने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने यातायात पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि परेड खत्म होने तक कर्तव्यपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक है. 


2 मेट्रो स्टेशनों पर इन और आउट पर रोक 


फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सभी मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे, लेकिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्‍टेशन पर सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश और निकासी की अनुमति नहीं होगी.


इन क्षेत्रों में रहेगा यातायात पर प्रतिबंध



  • विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पथ पर 22 जनवरी से शाम 6 बजे से परेड की समाप्ति तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

  • रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर 22 जनवरी को रात 11 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी.

  • सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर 23 जनवरी सुबह 9:15 बे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर से यातायात की अनुमति नहीं होगी. परेड के आवागमन के आधार पर ही यातायात को मुड़ने की अनुमति दी जाएगी.


ट्रैफिक पुलिस की दिल्ली वालों को सलाह 


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने देश की राजधानी के लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुविधा के लिए पहले ही अपनी यात्रा की योजना बना लें और 23 जनवरी को सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक परेड मार्ग पर जाने से बचें. जाम में किसी मुसीबत में फंसने से बचने के लिए लोग नीचे दिए गए वैकल्पिक रास्तों का गंतव्य तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 


उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर


रिंग रोड, आश्रम चौक,सराय काले खां, आईपी एस्टेट फ्लाईओवर, राजघाट रिंग रोड के जरिए आप आगे बढ़ सकते हैं. इसी तरह मदरसा लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड धौला कुंआ वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग पहुंचा जा सकता है. 


दक्षिण दिल्ली कॉरिडोर 


धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुईया रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, चेल्मस्फोर्ड रोड पहाड़गंज की तरफ या मिंटो रोड, भवभूति मार्ग अजमेरी गेट की ओर आगे बढ़ा जा सकता है. 


पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर


रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग पहुंच सकते हैं. 


पूर्वी दिल्ली से


आईएसबीटी ब्रिज होते हुए बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंड ब्रिज होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे


नोएडा से दिल्ली जाने वाले भी रखें इस बात का ख्याल


दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर फुल ड्रेस परेड और रिहर्सल के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी की है. इस दौरान कल (रविवार) रात 10 बजे से 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के कार्यक्रम की समाप्ति और 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्त होने तक गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली में मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन दूसरे रास्तों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. ट्रैफिक से जुड़ी कोई भी जानकारी 9971009001 पर कॉल करके ले सकते हैं.


नोएडा से दिल्ली जाने वाले इन वैकल्पिक रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल



  • डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली में जाने वाले वाहन यहां से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर अपनी मंजिल की ओर जा सकेंगे.

  • चिल्ला रेडलाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर कहीं और जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

  • कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

  • इसके अलावा गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों को एचएच-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) से यूपी गेट होकर दिल्ली में किसी भी भारी वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी. डाबर तिराहे से महाराजपुर होकर दिल्ली में जाने वाले वाहनों को भी बॉर्डर पर रोक दिया जाएगा.


 यह भी पढ़ें:  Education Model के नाम पर आंखों में धूल न झोंके केजरीवाल, बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा की चुनौती - 'हिम्मत है तो...'