Republic Day 2023: दिल्ली में आठ दिनों के लिए हवाई क्षेत्र पर रहेगा प्रतिबंध, नहीं उड़ सकेंगी ये फ्लाइट्स
गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर दिल्ली (Delhi) में 26 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक और फिर दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक विमानों के उतरने या रवाना होने पर रोक रहेगी.
Happy Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोहों के मद्देनजर इस महीने आठ दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में हवाई क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा. दिल्ली में 19 से 24 जनवरी के साथ-साथ 26 और 29 जनवरी को हवाई क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा. नोटिस टू एयरमैन के अनुसार 19 जनवरी से 24 जनवरी तक हर दिन सुबह दस बजे से दोपहर एक बजकर 15 मिनट तक प्रतिबंध लागू रहेंगे. इस अवधि के दौरान विशेष विमानों को दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं होगी. इस बीच निर्धारित उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी.
गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक और फिर दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक विमानों के उतरने या रवाना होने पर रोक रहेगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की तरफ से जारी एनओटीएएम के अनुसार बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दिन 29 जनवरी को अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर किसी भी विमान के उतरने या रवाना होने की अनुमति नहीं होगी.
25 से 29 जनवरी तक आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन भी रहेगा बंद
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह की वजह से 25 से 29 जनवरी तक आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन भी बंद रहेगा. बीते सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान में कहा कि 25 जनवरी से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के कारण आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन बंद रहेगा. वहीं इस बार विजय चौक से इंडिया गेट तक गणतंत्र दिवस पर होने वाले उत्सव के क्षेत्र को सीमित किया गया है.