India 74th Republic Day: रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा. यहां सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे हैं. अधिकारी ने कहा कि समारोह के लिए पहली बार सभी अधिकारिक आमंत्रण ऑनलाइन भेजे जाएंगे. पिछले साल राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखा गया था. इसके बाद यहां पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह होगा. 


रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने साउथ ब्लॉक में एक प्रेस ब्रीफिंग के बाद बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में 23-31 जनवरी तक होने वाले समारोह पर एक प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह अधिक जन भागीदारी की भावना से आयोजित किया जाएगा. सेंट्रल विस्टा परियोजना के लोग और उनके परिवार के सदस्य, कर्तव्य पथ का रखरखाव करने वाले लोग, सब्जी बेचने वाले, दूध बूथ के लोग, किराना दुकानदार और रिक्शा-चालक विशेष रूप से आमंत्रित हैं.


मिस्र का एक सैन्य दल भी लेगा हिस्सा


अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से पहले, एक लाख से अधिक लोग गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होते थे. भारत में महामारी के प्रकोप (2020 की शुरुआत में) के बाद से काफी कम हो गया था. इस साल इसमें लगभग 42,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम में सीटों के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ के लॉन में दो सीटों के बीच अधिक जगह के साथ नई सीटें लगाई गई है. अधिकारियों ने बताया कि समारोह में मिस्र का एक सैन्य दल भी हिस्सा लेगा.


गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के कारण 25 से 29 जनवरी तक आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन बंद रहेगा. वहीं इस बार विजय चौक से इंडिया गेट (India Gate) तक गणतंत्र दिवस पर होने वाले उत्‍सव के क्षेत्र को सीमित किया गया है. विज्ञान भवन मंडल की तरफ से गणतंत्र दिवस की तैयारी चार स्‍ट्रेचों में किया जा रहा है. पांचवा स्‍ट्रेच राष्‍ट्रपति भवन के आस-पास का इलाका है. यह मार्ग खाली रखा गया है.


ये भी पढे़ंः


Delhi Metro Suicide: मंडी हाउस में मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, 24 घंटे में ऐसी दूसरी घटना