India 74th Republic Day: दिल्ली सीएम और एलजी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, जानें क्या कहा
Happy Republic Day 2023: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने राजधानी के लोगों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है.
Republic Day 2023: 74 वें गणतंत्र दिवस को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी के कर्तव्य पथ पर परेड और निकलने वाली अद्भुत झांकियों पर दिल्ली समेत पूरे देश की नजर है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने राजधानी के लोगों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के लोगों से मजबूत लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है .
"भारत को संपन्न बनाने के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा - एलजी"
दिल्ली और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एलजी ने ट्वीट करते शहीदों को नमन किया और लिखा कि - "आइए हम अपने संविधान में निहित आदर्शों मूल्यों और प्रणालियों के पोषण सुरक्षा और मजबूती के लिए खुद को फिर से समर्पित करें ,
और एक मजबूत शांतिपूर्ण शक्ति संपन्न भारत बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़े ."
सीएम केजरीवाल बोले- "गणतंत्र की स्थापना करने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत कुर्बानी दी है"
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई . एक गणराज्य में जनता और जनता का शासन सबसे महत्वपूर्ण होता है . भारत में गणतंत्र की स्थापना करने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत कुर्बानी दी है . अब अपने गणतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी हम सब की है.
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2023
एक गणराज्य में जनता और जनता का शासन सबसे महत्वपूर्ण होता है। भारत में गणतंत्र की स्थापना के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत क़ुर्बानियाँ दी हैं। अब अपने गणतंत्र को मज़बूत करने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। 🇮🇳
पीएम मोदी ने भी दे दी देशवासियों को बधाई
गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा 'गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.'