Delhi Metro Free Ticket: देश की राजधानी दिल्ली में 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर तैयारियां जारी हैं. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट धारकों की सुविधा के लिए  उन्हें अपने मेट्रो स्टेशन से पूरे नेटवर्क पर मुफ्त टिकट (कूपन) जारी करेगी. ई-इनविटेशन कार्ड/ई-टिकट धारक मेट्रो स्टेशन से इन टिकटों (कूपनों) को प्राप्त कर सकते हैं, जहां से वे अपने वास्तविक ई-इनविटेशन कार्ड/ई-टिकट दिखाकर समारोह स्थल की यात्रा करना चाहते हैं. इसके बाद वे केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) या उद्योग भवन (Udyog Bhawan) या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन (Mandi House Metro Station) से ही निकलकर गणतंत्र दिवस स्थल, कार्तव्य पथ पर पहुंच सकते हैं.


गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद ये ई-इनविटेशन कार्ड/ई-टिकट धारक फिर से केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से ही प्रवेश कर सकते हैं और दिल्ली मेट्रो के प्रारंभिक मेट्रो स्टेशन से वही टिकट (कूपन) दिखा कर बाहर निकल सकते हैं. 


दोपहर दो बजे तक करनी होगी यात्रा पूरी


ये टिकट (कूपन) 26 जनवरी, 2023 को सुबह 04:30 बजे से 08:00 बजे के बीच ही यात्रा के लिए जारी किए जाएंगे. हालांकि, इन टिकटों (कूपन) के माध्यम से बाहर निकलने की अनुमति 26 जनवरी, 2023 को दोपहर 02:00 बजे तक दी जाएगी.


टिकट के साथ दिखाना होगा पहचान पत्र


जो लोग इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, उनके पास सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र होना चाहिए जिसे टिकट (कूपन) लेने के लिए मेट्रो स्टेशन पर दिखाना होगा. केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों पर अपेक्षित अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी इन स्टेशनों पर अतिरिक्त ग्राहक सुविधा एजेंट तैनात करेगा.


ये भी पढ़ें- One Nation, One Election: 'BJP संवैधानिक ढांचा पर कर रही आक्रमण', अब एक देश-एक चुनाव को लेकर AAP मैदान में