Republic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, सुरक्षा के किए गए बेहद कड़े इंतजाम
दिल्ली (Delhi) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह को लेकर पुलिस तैयारियों में जुटी हैं. पुलिस पिछले दो-तीन महीने से होटलों, सिनेमा हॉल और बस अड्डों पर सत्यापन अभियान भी चला रही थी.
![Republic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, सुरक्षा के किए गए बेहद कड़े इंतजाम Republic Day 2023 India 26 January Delhi Police on high alert and arranged very strict security Republic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, सुरक्षा के किए गए बेहद कड़े इंतजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/86f26df6c0a0679f8dd3329f345050481674665334825367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Security Arrangements on Republic Day in Delhi: दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के लिए जांच तेज करते हुए सत्यापन अभियान के साथ ही गश्त बढ़ा दी है. अधिकारियों के मुताबिक लगभग छह हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा और गणतंत्र दिवस समारोह में आने वालों के लिए नई दिल्ली (New Delhi) जिले में कुल 24 हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे.
पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और श्वान दल बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और दूसरे अहम क्षेत्रों में जांच कर रहे हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले दो-तीन महीने से होटलों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस, सिनेमा हॉल, पार्किंग स्थल और बस अड्डों पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा था. इसके अलावा पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को सुरक्षा के बारे में नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है.
पुलिस कर रही है पैदल गश्त
पुलिस ने कहा कि दिन और रात की गश्त तेज कर दी गई है, जबकि सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से श्रव्य और दृश्य संदेशों को बाजारों जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दिखाया-सुनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अहम इलाकों में सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है और कुछ कैमरे चेहरा पहचान करने वाली सुविधा से लैस हैं. उनके मुताबिक पूरे शहर में पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाया गया है. साथ ही पैदल गश्त की जा रही है और नाकों पर भी जांच की जा रही है.
गणतंत्र दिवस समारोह में 65,000 हजार लोगों के आने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि पुलिस होटल और लॉज की भी जांच कर रही है और साथ ही वहां के कर्मचारियों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में तुरंत सूचने देने के लिए कह रही है. पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 60,000 से 65,000 लोगों के आने की उम्मीद है. नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तयाल ने कहा कि इस साल एंट्री पास पर दिए गए क्यूआर कोड के आधार पर होगा. बिना वैध पास या टिकट के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
लगाए गए हैं 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे
डीसीपी ने कहा कि 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनमें से कुछ चेहरा पहचान वाली प्रणाली से लैस हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ड्रोन रोधी टीम को भी तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मध्य दिल्ली में बहुमंजिला इमारतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. सुरक्षाकर्मी किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.
सोशल मीडिया के जरिए भी पुलिस कर रही जागरूकता
अधिकारियों ने कहा कि सभी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और थानेदार (एसएचओ) अलग-अलग निवासी कल्याण संघों और बाजार संघों के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं और उन्हें गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया के जरिए भी जागरूकता फैला रही है और लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या सामान के बारे में जानकारी देने के लिए कह रही है.
किरायेदार का भी किया जा रहा सत्यापन
पुलिस ने कहा कि किरायेदार और घरेलू सहायकों का सत्यापन भी किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने 15 फरवरी तक पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, रिमोट संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के विमान आदि को उड़ाने पर रोक लगाई हुई है. पुलिस के मुताबिक कई जिलों ने आतंकवाद विरोधी उपायों से संबंधित अपनी तैयारियों को देखने के लिए मॉक ड्रिल भी की गई. इस साल सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शरारती तत्व राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश न कर सकें.
यह भी पढ़ें- Delhi: 26 जनवरी से पहले दिल्ली में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पिस्टल और कारतूस बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)