Republic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर बारिश का साया, दर्शकों का मजा हो सकता है किरकिरा
दिल्ली (Delhi) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड देखने के लिए 50 से 60 हजार लोगों के कर्तव्य पथ पर पहुंचने की संभावना है. हालांकि, इस बार लोगों के परेड देखने मे खलल पड़ सकता है और इसकी वजह बारिश है.
Delhi Weather Forecast On Republic Day: दिल्ली के कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक-चौबंद नजर आ रही है. इस बार के परेड में भारत की तीनों सेनाओं सहित 17 राज्यों, छह केंद्र शासित प्रदेशों और अलग-अलग मंत्रालयों की झांकियां निकाली जाएंगी. आसमान में जहां एयरफोर्स अपने रफ्तार और करतब से लोगों को रोमांचित करने को तैयार है, तो वहीं जमीन पर भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से जुड़ी झांकियां लोगों के मन को मोहेंगी.
केंद्र सरकार से मिले आंकड़ों के अनुसार इस बार परेड देखने के लिए 50 से 60 हजार लोगों के कर्तव्य पथ पहुंचने की संभावना है, जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं, और उतने लोगों के सीटिंग का अरेंजमेंट भी किया जा चुका है. इस बार लोगों के परेड देखने मे खलल पड़ सकता है और इसकी वजह बारिश है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बनी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार 25 और 26 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. इसी वजह से अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 25 और 26 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है, जो निश्चित ही परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पहुंचने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है.
छाता या रेन कोट लेकर घर से निकलें
अगर ऐसा हुआ तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप भी 26 जनवरी के दिन कर्तव्य पथ जाकर परेड देखने की योजना बना रहे हैं या बना चुके हैं, तो अपने साथ रेन-कोट या छाता ले जाना न भूलें. बारिश होती है, तो आपको भीगने से बचने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: 'एमसीडी मेयर चुनाव में AAP के पार्षद ही उनके साथ नहीं', बीजेपी MP मनोज तिवारी का निशाना