Republic Day 2023: आज राष्ट्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इस अवसर पर उनका पहला भाषण
India 74th Republic Day: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसबार गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी मुख्य अतिथि हैं.
Happy Republic Day 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 74वें गणतंत्र दिवस (India Republic Day) की पूर्व संध्या पर बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगी. यह इस अवसर पर उनका पहला भाषण होगा. राष्ट्रपति भवन के एक बयान के अनुसार, “संबोधन शाम सात बजे से ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के सभी राष्ट्रीय नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा और दूरदर्शन (Doordarshan) के सभी चैनलों पर हिंदी और उसके बाद अंग्रेजी में इसे प्रसारित किया जाएगा.” इसके बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में राष्ट्रपति के संबोधन का प्रसारण किया जाएगा. आकाशवाणी अपने क्षेत्रीय नेटवर्क पर रात साढ़े नौ बजे से क्षेत्रीय भाषाओं में राष्ट्रपति के संबोधन को प्रसारित करेगा.
कल मनाया जाएगा 74वां गणतंत्र दिवस
बता दें कि देश कल यानी गुरुवार को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दिल्ली समेत सभी राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालय के साथ ही सरकारी और निजी भवनों और शिक्षण संस्थाओं में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इससे पहले एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि, बच्चे हमारे देश की अमूल्य संपत्ति हैं. सुरक्षित और खुशहाल बचपन तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें हरसंभव प्रयास करने चाहिए.
मिस्र के राष्ट्रपति हैं इसबार मुख्य अतिथि
वहीं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि कई रूट पर यातायात बंद रहेगा. परेड सुबह साढ़े दस बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले की तरफ जाएगी. इसबार गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी मुख्य अतिथि हैं. वे अपने तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं.
Weather Update: बारिश का येलो अलर्ट जारी, दिल्ली-NCR समेत इन इलाकों में आज बरसेंगे बादल