President House Will Close From 25 to 29 January: गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट (Beating The Retreat) समारोह के कारण 25 से 29 जनवरी तक आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) बंद रहेगा. सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान में कहा कि 25 जनवरी से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के कारण आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन बंद रहेगा. वहीं इस बार विजय चौक से इंडिया गेट (India Gate) तक गणतंत्र दिवस पर होने वाले उत्‍सव के क्षेत्र को सीमित किया गया है.


विज्ञान भवन मंडल की तरफ से गणतंत्र दिवस की तैयारी चार स्‍ट्रेचों में किया जा रहा है. पांचवा स्‍ट्रेच राष्‍ट्रपति भवन के आस-पास का इलाका है. यह मार्ग खाली रखा गया है. कर्तव्‍य पथ मार्ग इन चारों स्‍ट्रेचों को नार्थ और साऊथ जोन में विभक्‍त करती है. इसमें तीसरा स्‍ट्रेच वीवीआइपी है. तीसरे स्‍ट्रेच के साऊथ जोन में प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति के बैठने का इंतजाम होता है. इस इलाके को डायस कहा जाता है. डायस के दाहिने और बाएं ओर वीवीआइपी लोग बैठते हैं. 


जानिए क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस?


वहीं तीसरे स्‍ट्रेच का नार्थ जोन का हिस्‍सा आमजन के लिए होता है. इस जोन मे सुरक्षा के खास इंतजाम होते हैं. इस इलाके को आमजन के लिए बहुत पहले से बंद कर दिया जाता है. यहां बिना पास के जाने की अनुमति नहीं होती है. इस मार्ग में पहला, दूसरा और चौथा स्‍ट्रेच आगंतुकों के लिए होता है. आपको बता दें कि 26 जनवरी 1950 के दिन भारत ने संविधान को अपनाया था. इसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया जाता है. इस दिन दिल्ली के कर्तव्य पथ, जो पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था, पर अलग-अलग राज्यों की खूबसूरत झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है.


ये भी पढ़ें- Delhi University: डीयू में खुलेगा हिंदू स्टडीज सेंटर, शुरू होगा 'हिंदुओं के इतिहास' सिलेबस, 17 सदस्यीय समिति का गठन