India 74th Republic Day: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम स्तर का कोहरा रहने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान दृश्यता का स्तर 200 मीटर तक रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 9 और 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह शहर में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे.
विभाग के अनुसार, 'बहुत घना' कोहरा होने पर दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है, जबकि घना कोहरा होने पर 51 से 200 मीटर और मध्यम कोहरा होने पर 201 से 500 मीटर होती है. दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में इस बार सर्दी के मौसम में अब तक बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने इसके लिए नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी को जिम्मेदार ठहराया है.
पंजाब में बारिश डाल सकती है खलल
वहीं पंजाब में गणतंत्र दिवस की सेलिब्रेशन में बारिश खलल डाल सकती है. पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग के माहिरों के मुताबिक आने वाले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बरसात हो सकती है. यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग कृषि विज्ञान डॉ केके गिल ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बीते 24 घंटों के दौरान लुधियाना में 18 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है व सामान्य 27 मिलीमीटर होती है. हालांकि यह आंकड़े बीते साल जनवरी में करीब 130 मिलीमीटर से बहुत कम है. इस बार बरसात बहुत कम है. जबकि 28 और 29 जनवरी को एक बार फिर से बरसात होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि फसलों की दृष्टि से यह बरसात होनी बहुत आवश्यक थी.
राजस्थान में मौसम रहेगा साफ
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज मौसम साफ रहेगा. साथ ही यहां का तापमान 9 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है. साथ ही सुबह यहां धुंध छाई रहेगी.