Republic Day 2023: भारत को एक गणतांत्रिक राज्य बने अब 74 साल पूरे हो गए हैं. इस बीच देश में गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. 74वें गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली सहित पूरे देश में तैयारियां जोरों पर है. इस राष्ट्रीय पर्व पर राजधानी के कर्तव्य पथ पर देश की प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ विदेशी मेहमानों का भी आवागमन होता है, जिसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आज रात 9 बजे से ही राजधानी में रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा.
बता दें कि रिंग रोड से नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली से लाल किले की तरफ जाने वाले बड़े वाहन डीटीसी बसों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे. इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बड़े वाहन निजी वाहन और फोर व्हीलर गाड़ियों की रैंडम चेकिंग भी की जा सकती है.
यात्रियों की सुविधा के लिए नहीं बंद होंगे मेट्रो स्टेशन
कर्तव्य पथ पर होने वाले विश्व स्तरीय परेड में कई मेहमान शामिल होंगे, इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है. इसी को देखते हुए दिल्ली के कर्तव्य पथ से जुड़े सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया है. वहीं इस बार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मेट्रो स्टेशन को बंद नहीं किया जाएगा. उद्योग भवन, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय सहित आसपास के मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी.
तिलक ब्रिज पर रुकेगा ट्रेनों का आवागमन
कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को सुबह परेड के दौरान राजधानी के तिलक ब्रिज पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थाई रूप से बंद रहेगी इस दौरान तिलक ब्रिज से गुजरने वाले कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किया जाएगा और इस रूट पर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को 26 जनवरी के लिए रद्द भी किया जाएगा. इसलिए निर्धारित समय के लिए तिलक ब्रिज से गुजरने वाली ट्रेनों की सेवा प्रभावित रहेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Politics: जब एक साथ चाय पीते दिखे LG सक्सेना और CM केजरीवाल, वायरल हो गया वीडियो