Republic Day Parade Rehearsal: दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) की तैयारियां जोरों पर है. गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल जारी है. जिसके चलते दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. बहादुरगढ़ में दिल्ली बार्डर के नजदीक हरियाणा पुलिस ने नाका लगा दिया है. दिल्ली की तरफ टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा नाका लगा दिया है. पुलिस की नाकेबंदी के चलते दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर भारी वाहनों का जाम लग गया है.


गाड़ियों की लगी लंबी लाईनें


सामान से भरे ट्रकों की बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) के सेक्टर नौ मोड पर लंबी- लंबी लाईनें लग गई है. जिसके कारण छोटे वाहनों को भी निकलने में परेशानी होने लगी है. वहीं देर रात से जाम में फंसे भारी वाहन चालक और परिचालकों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. वाहन चालकों का कहना है कि उनके खाने पीने का कोई इंतजाम नही है.


पुलिस कभी कहती है कि 2 बजे के बाद दिल्ली में इंट्री खोली जाएगी और कभी कहती है कि दिल्ली (Delhi) में इंट्री नही दी जाएगी. वाहन चालकों का कहना है काफी सारी सड़कों को बंद कर रूट डायवर्ट किए गए है जिससे हरियाणा बॉर्डर से जो दिल्ली में सीधी एंट्री होती थी वो बंद हो गई और नाकेबंदी के दायरे में आने से सड़कों पर भारी वाहनों का जाम लग गया है. रविवार से ये नियम लागू किया गया है जो 26 जनवरी तक लागू किया गया है.


बॉर्डर पर लगाए गए 10 विशेष नाके


गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूर्व रिहर्सल के मद्देनजर व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए दिल्ली के साथ लगती सीमा पर 10 विशेष नाके लगाए गए हैं. दिल्ली सीमा के साथ लगते नाकों पर तैनात कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश किए गए हैं कि वो प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच करें. 


यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: इस बार दिखेगा अद्भूत नजारा, हरियाणा की झांकी में नजर आएगा भगवान कृष्ण का विराट स्वरूप