Republic Day Parade: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चरम पर है. इसके अन्तर्गत लुटियन जोन के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण और रिहर्सल कार्यक्रम चल रहा है. इसी क्रम में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम भीष्म पितामह मार्ग पर 23 और 24 जनवरी को मिलिट्री का टैटू और जनजातीय नृत्य कार्यक्रम होगा. सेना के इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कई मार्गों पर आम लोगों की आवाजाही को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं कुछ मार्गों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर  दिए गए हैं.


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic advisory) मीडिया को जारी की है. साथ ही ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्रम आदि पर भी दिल्ली पुलिस ने जरूरी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ताकि आम लोग ट्रैफिक बंद या डायवर्ट होने से उत्पन्न परेशानी से बच सकें. साथ ही ट्रैफिक पुलिस के रूट प्लान के मुताबिक दिल्ली में कहीं भी जाने आने का प्लान तय करें. 



इन रास्तों से न निकलने में ही है भलाई
रिपब्लिक डे परेड की तैयारी के मद्देनजर दिल्ली के जिन मार्गों पर गणतंत्र दिवस (Republic day 2023) की तैयारियां जारी हैं, उनमें भीष्म पिताम​ह मार्ग, लोधी रोड से एंड्रयूज गंज, महर्षि रमन मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, लोधी रोड, मैक्स मुलर मार्ग, आर्क बिशप मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग या तो पूरी तरह से बाधित हैं या इन क्षेत्रों में रूट डायवर्ट कर दिया गया है. ताकि रिहर्सल के दौरान कोई बाधा न उत्पन्न हो. 


ट्रैफिक पुलिस के इन हिदायतों का रखें ख्याल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के लोगों से कहा कि निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्क करें. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक लोग रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, एयरपोर्ट और अस्पताल जाने का समय और रूट तय करें. 


बता दें कि रिपब्लिक डे 2023 को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी हैं. इन कार्यक्रमों की वजह से दिल्ली के कई क्षेत्रों में आंशिक रूप से तो कई क्षेत्रों में पूरी तरह से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो ट्रैफिक प्लान के मुताबिक ही घर से बाहर निकलें. ताकि ट्रैफिक जाम व बेवजह की परेशानियों से बचा जा सके. 


यह भी पढ़ें: Shahjahan ने आगरा को दिया प्रेम का नायाब तोहफा ताजमहल, जानें मुगल बादशाह से Delhi को क्या मिला?