नोएडा पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले यात्रियों को रूट डायवर्जन के बारे में सावधान करने के लिए मंगलवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ये परिवर्तित मार्ग 25 जनवरी की रात 9 बजे से 26 जनवरी के कार्यक्रमों के अंत तक लागू रहेगा. यानी इस दौरान पहले की तरह यात्री दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. उन्हें ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा.


एक्सप्रेस वे का सहारा लेना होगा वाहनों को  


ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, सुरक्षा कारणों के मद्देनजर नोएडा से दिल्ली के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं  चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर डायवर्जन किया जाएगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि भारी, मध्यम और हल्की श्रेणी के मालवाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने या नोएडा के रास्ते राष्ट्रीय राजधानी के माध्यम से कहीं और जाने के लिए विकल्प के रूप में जिले के बाहरी इलाके में एक्सप्रेस वे का सहारा लेना होगा. उल्लेखनीय है कि आतंकी वारदातों से राजधानी को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली की सीमाएं सील कर दी जाती हैं. सुरक्षा के इन उपायों के तहत दिल्ली से लगी हरियाणा की सीमा भी सील की जाती है. हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है.


वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेने की सलाह


ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर या कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन यू-टर्न ले सकेंगे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. पुलिस ने कहा, "असुविधा के मामले में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है. कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें." 


ये भी पढ़ें :-Republic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर बारिश का साया, दर्शकों का मजा हो सकता है किरकिराRepublic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर बारिश का साया, दर्शकों का मजा हो सकता है किरकिरा