रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीएम अरविंद केजरीवाल का अहम बयान, 'रामराज्य से प्रेरणा लेकर ही हमने...'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा गर्व की बात है. भगवान राम से हमें जाति की नहीं, त्याग की सीख मिलती है.
![रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीएम अरविंद केजरीवाल का अहम बयान, 'रामराज्य से प्रेरणा लेकर ही हमने...' Republic Day 2024 CM Arvind Kejriwal said on inauguration of Ram Temple Pran Pratistha in Ayodhya is a matter of pride रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीएम अरविंद केजरीवाल का अहम बयान, 'रामराज्य से प्रेरणा लेकर ही हमने...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/d001c56c5746b1e8530e51b8f234fb871706163339252645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार (25 जनवरी) को कहा कि रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूरे भारत और विश्व के लिए गर्व और खुशी की बात है. एक तरफ जहां भगवान श्रीराम की भक्ति करनी है तो दूसरी तरफ उनके संदेश को जीवन में अपनाना है. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम जाति को नहीं मानते थे. उनसे त्याग की सीख मिलती है. प्रभु राम ने जूठे बेर खाए थे.
उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि कैसे पिता जी के कहने पर श्रीराम अपना राजपाट त्याग कर वन चले गए थे. जबकि एक दिन बाद ही भगवान राम अयोध्या के राजा बनने वाले थे. अचानक उनके पास संदेश आता है कि दशरथ जी बुला रहे हैं. माता केकई उनको बोलती है, मैंने दो वर मांगे हैं. पहला, राम को 14 साल का वनवास और भरत को अयोध्या का राजा बनाया जायेगा.
दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2024 | LIVE https://t.co/o4LUgfIuPI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2024
एक आदेश पर राम ने वनवास पर जाने का लिया फैसला
माता केकई के आदेश को सहर्ष स्वीकार करने में उन्होंने एक मिनट की भी देर नहीं लगाई. जबकि पूरी अयोध्या भगवान राम के साथ थी, लेकिन श्रीराम को राजपाट का मोह नहीं था. उन्होंने दो मिनट में बिना किसी दुख के वनवास जाने का निर्णय लिया. इस बात का जब भरत को पता चला तो वो वन गए और भगवान राम से कहा कि राजपाट संभालिए, ये आपका है.
माता सबरी के झूठे बैर खाए
सीएम ने कहा कि आज के जमाने में दो भाई लड़ते हैं, तो कहते हैं कि ये जमीन मेरी है. भगवान राम जाति के आधार पर भेद नहीं करते थे. वन में एक शबरी माता थी, जो समाज में छुआछूत से प्रताड़ित थी. भगवान राम माता शबरी को दर्शन देने गए. माता शबरी के झूठे बेर उन्होंने खाए.
रामलला दर्शन के लिए बढ़े आवेदन
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबको समान और बेहतर इलाज मिलना चाहिए. पैसे के अभाव में इलाज नहीं रुकना चाहिए. इसके लिए हमारी सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक और पॉली क्लिनिक खोले हैं. सरकारी अस्पतालों के हालात में सुधार किए गए हैं. सभी को आप सरकार मुफ्त बिजली और फ्री पानी दे रही है. हम बुजुर्गों को पेंशन देने के साथ फ्री तीर्थयात्रा भी करवा रहे हैं. रामलला का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने के लिए बुजुर्गों के आवेदन बहुत बढ़ गए हैं. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों अयोध्या ले जाकर रामलला का दर्शन करवाने की कोशिश करेंगे.
12 लाख युवाओं को दिया जॉब
इसके अलावा, सीएम ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था हमारे पास नहीं है, लेकिन जो हमारे हाथ में है, हम वो कर रहे हैं. दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा सीसीटीवी दिल्ली में लगे हैं. डार्क इलाकों में स्ट्रीट लाइट लगवा रहे हैं. बेरोजगारी बड़ी समस्या है. उसको दूर करने के लिए हमने प्रयास किए. रोजगार मेला और जॉब पोर्टल के जरिए रोजगार दिया. 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया. मोहल्ला क्लिनिक, फ्री डोर स्टेप डिलीवरी जारी है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार का सिलसिला जारी है. हमारी सरकार ने बिजनेस ब्लास्टर का प्रोग्राम शुरू किया है. युवाओं को बिजनेस करना सिखा रहे हैं.
ऐसे बनेगा भारत दुनिया का नंबर एक राष्ट्र
भगवान श्रीराम ने सबको बराबर बनाया है. चाहे इस धर्म का हो या उस धर्म का. चाहे इस जाति का हो या उस जाति का. सब लोगों को बराबरी का मौका मिल रहा है. जो लोग अपना काम करते हैं वो पूरी इमानदारी से करें. भगवान राम के बताए रास्ते पर चलेंगे, तो भारत को दुनिया का नंबर 1 बनाने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती. आज हमारे सरकारी स्कूल के बच्चों से पूछो तो हर कोई कहेगा कि नौकरी लेने वाला नहीं ,नौकरी देने वाला बनूंगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने वाले सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा- मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ देश और लोकतंत्र के प्रति हमारा कर्तव्य भी है. अपने एक-एक वोट के साथ हमारा हर एक मतदाता अपने महान लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)