Republic Day 2024: दिल्ली में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, पुलिस के 8 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर होंगे तैनात
75th Republic Day: गुरुवार रात 11 बजे से रिपब्लिक डे परेड खत्म होने तक किसी भी भारी परिवहन व हल्के मालवाहक वाहनों को अन्य राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
![Republic Day 2024: दिल्ली में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, पुलिस के 8 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर होंगे तैनात Republic Day 2024 Delhi police 8000 personnel deployed in New Delhi security alert Special CP said Republic Day 2024: दिल्ली में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, पुलिस के 8 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर होंगे तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/d40691ffdcdb533173ce15bee67ef9b51706152292887645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इस मौके पर सुरक्षा तैयारियों को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर जांच एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की नजर है. किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए कर्तव्य पथ सहित नई दिल्ली इलाके को एक तरह से अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. ताकि परिंदा भी पर न मार सके. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर मधुप तिवारी का कहना है 26 जनवरी की परेड और समारोह को लेकर राध्जधानी के सभी जिलों में पुलिस ने जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. 26 जनवरी को दिल्ली की सीमाओं पर चेकिंग भी की जाएगी. नई दिल्ली जिले इलाके में भी पुलिस ने व्यापक योजना बनाई है. नई दिल्ली जिले को 11 जोन में बांटा गया है. इसका नेतृत्व डीसीपी या अतिरिक्त डीसीपी करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए 8,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. आम लोगों की सहायता के लिए मिसिंग पर्सन बूथ, हेल्प डेस्क और कई अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह का सुचारू संचालन के लिए यातायात व्यवस्था और प्रतिबंधों को लेकर बुधवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी पर अमल करना सभी के लिए अनिवार्य है. इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले दिल्ली वाले पुलिए की एडवाइजरी को एक बार जरूर पढ़ लें.
#WATCH | Delhi: On Republic Day security arrangements, Special CP Law and Order, Madhup Tewari says, "All the districts have made necessary arrangements regarding the January 26 parade and celebrations. Checking at borders will be also insured... New Delhi district has planned… pic.twitter.com/GFrBXeUoQW
— ANI (@ANI) January 24, 2024
Republic Day: दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के प्रमुख बिंदु
- ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक रिपब्लिक डे कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लालकिला मैदान की ओर बढ़ेगी. सुबह साढ़े नौ बजे राष्ट्रीय समर स्मारक इंडिया गेट पर मुख्य समारोह होगा. परेड मार्ग पर व्यापक यातायात व्यवस्था और प्रतिबंध होंगे.
- एडवाइजरी में कहा गया है कि परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी.हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होकर और लाल किला पहुंचेगी.
- कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक बुधवार शाम छह बजे से किसी भी गाड़ी को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. परेड खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी.
- परामर्श में कहा गया है कि बुधवार रात 10 बजे से परेड खत्म होने तक रफी मार्ग से कर्तव्य पथ, जनपथ, मान सिंह रोड पर गाड़ियों को पार करने की अनुमति नहीं है. सी-हेक्सागन-इंडिया गेट गुरुवार सुबह सवा नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.
- गुुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं होगी. परेड की स्थिति के आधार पर ही यातायात को पार की अनुमति दी जाएगी. यातायात परामर्श में वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं, जिनका वाहन चालक पालन कर सकते हैं.
- दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि पैराग्लाइडर, पैरामोटर, ड्रोन, अत्यंत हल्के यान, रिमोट संचालित यान, हॉट एयर बलून, छोटे आकार के यान, क्वाडकॉप्टर, चार रोटार वाला मानवरहित हेलीकॉप्टर, या विमान से पैरा जंपिंग जैसी गैर पारंपरिक उड़ान गतिविधियां 15 फरवरी तक प्रतिबंधित हैं.
- गुरुवार रात 11 बजे से परेड खत्म होने तक किसी भी भारी परिवहन, हल्के मालवाहक वाहनों को अन्य राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसमें लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.
- दिल्ली मेट्रो रेल निगमने एक बयान में कहा जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट होंगे, उन्हें स्टेशनों पर सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाने पर कूपन जारी किए जाएंगे और इससे वे कर्तव्य पथ पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय और उद्योग स्टेशनों से बाहर निकल सकते हैं. यही कूपन इन दोनों स्टेशनों से वापस जाने के लिए भी मान्य होंगे.
- दिल्ली से सटे हरियाणा की गुरुग्राम यातायात पुलिस ने भी गणतंत्र दिवस पर यातायात परामर्श जारी किया है. यातायात परामर्श के अनुसार सभी माल वाहन ट्रांसपोर्टरों को सूचित किया गया है कि 25 जनवरी को शाम पांच बजे से 26 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे तक मध्यम और भारी माल वाहनों को गुरुग्राम और दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- ट्रैफिक एडवाइजरी और प्रोटोकॉल पर पूरी तरह से अमल के लिए दिल्ली पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज ने बुधवार को जिले के सभी जोनल अधिकारियों, यातायात निरीक्षकों और यातायात थाना प्रभारियों को परामर्श जारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)