Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बंद हैं ये रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
Happy Republic Day: गणतंत्र दिवस पर लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर उन रास्तों के बारे में जानकारी दी है, जो आज समारोह के कारण प्रभावित रहेंगे.
India 75th Republic Day: देश शुक्रवार को अपना 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. इसके लिए राजधानी दिल्ली (Delhi) में होने वाले जश्न की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. वहीं, इस समारोह के दौरान निकलने वाली परेड और उसे लेकर आम जनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए दिल्ली पुलिस और राज्य यातायात पुलिस ने भी पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं.
गणतंत्र दिवस की परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य-पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा वाले चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी. इस दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर उन रास्तों के बारे में जानकारी दी है, जो गणतंत्र दिवस समारोह के कारण प्रभावित रहेंगे.
ये रास्ते आज रहेंगे बंद
यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, 25 जनवरी की शाम से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य-पथ पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर गुरुवार रात 10 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा. सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर 26 जनवरी को सुबह सवा नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
इन मार्गों के इस्तेमाल की सलाह
यातायात पुलिस के मुताबिक, मंदिर मार्ग तक पहुंचने के लिए यात्री मदरसा, लोधी रोड टी-पॉइंट से अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड का रास्ता अपना सकते हैं. वहीं, दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले यात्री पहाड़गंज की ओर से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल और चेम्सफोर्ड रोड के साथ अजमेरी गेट की ओर से मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से गुजर सकते हैं.
उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक कोई रोक नहीं
पूर्वी दिल्ली से, आईएसबीटी पुल, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोल चक्कर, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड और पहाड़गंज पुल के माध्यम से बुलेवार्ड रोड निकल सकते हैं. उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली की तरफ जाने में किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. इस रूट को खुला रखा गया है. इस रास्ते से, उत्तरी दिल्ली से बिना किसी परेशानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा जा सकता है. हालांकि, यातायात पुलिस ने गणतंत्र दिवस के समारोह के मद्देनजर लोगों को सलाह दी है कि, लोग समारोह के अनुसार अपनी यात्रा योजना बनाएं. संभावित देरी से बचने और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घर से समय से पहले निकलें.
इन पॉइंट्स पर टर्मिनेट होंगी सिटी बसें
वहीं इस दौरान सिटी बसों और अन्तरर्राज्यीय बसों के टर्मिनेटिंग पॉइंट के बारे में भी यातायात पुलिस ने जानकारी साझा की है, ताकि बसों से यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. यातायात पुलिस के मुताबिक सिटी बसों को, पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, R/A कमला मार्केट, प्रगति मैदान (भैरों रोड), मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आराम बाग रोड (पहाड़ गंज), दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), आईएसबीटी सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट पर टर्मिनेट कर दिया जाएगा.
अंतरराज्यीय बसों को यहां किया जाएगा टर्मिनेट
- गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम आने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड होते हुए आयेंगी और भैरों रोड पर समाप्त होंगी.
- एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नं. 58 पर दाई ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनन्द विहार पर समाप्त होंगी.
- गाजियाबाद की तरफ से आने वाली बसें मोहन नगर पर वजीराबाद पुल के लिए भोपुरा चुंगी की तरफ मोड़ दी जाएंगी.
- धौलाकुआं की तरफ से आने बाली सभी अंतर्राज्यीय बसें धौला कुंआ में समाप्त होंगी.
ये भी पढ़ें-Republic Day 2024: घने कोहरे से ढका होगा गणतंत्र दिवस समारोह, जानें- 26 जनवरी को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?