Delhi News: हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) समारोह से पहले पूरी राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने गुरुवार (12 जनवरी) को इस बात की जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी की परेड के लिए दिल्ली में 8,000 से अधिक पुलिसकर्मी पहले ही तैनात किए जा चुके हैं. रात्रि गश्त करने वाले कर्मचारियों को होटल, अतिथि गृह और धर्मशालाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
रेलवे स्टेशनों और अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों पर खास इंतजाम
इसके अलावा रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) और अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों (International Bus Terminal) की सुरक्षा के खास ध्यान दिया जा रहा है. पुलिस अधिकारी के अनुसार वे इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे हैं. खासकर रेलवे स्टेशनों और अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों के पास और उनके रिकॉर्ड की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि राष्ट्रीय राजधानी में कौन और किस उद्देश्य से आ रहा है.
नियमों के उल्लंघन पर हो रही कार्रवाई- पुलिस
पुलिस ने कहा कि वह भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
भीड़ वाले इलाकों के लिए सख्त निर्देश
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, 'हाल ही में, जब हमारी टीम पहाड़गंज में एक होटल की जांच कर रही थी, तो पाया कि वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. होटल के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी.' गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने किरायेदारों और घरेलू सहायकों के सत्यापन, सीमा जांच, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, मॉल और बाजारों की सुरक्षा और भारी भीड़ वाले क्षेत्रों में गश्त के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: 16 से 22 जनवरी तक जगमग रहेंगे सदर बाजार की सभी मार्केट, व्यापारी निकालेंगे शोभा-यात्रा