Republic Day 2025: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने सोमवार (20 जनवरी) को घोषणा की कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा गहनता से जांच की जा रही है, जिसकी वजह से व्यस्त समय के दौरान कुछ स्टेशन पर लंबी कतारें लग सकती हैं.
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीआईएसएफ 27 जनवरी तक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज कर दी है.
DMRC ने यात्रियों को क्या दी सलाह?
डीएमआरसी अधिकारी ने कहा, ''इसकी वजह से कुछ मेट्रो स्टेशन पर, विशेष रूप से व्यस्त समय के दौरान, लंबी कतारें लग सकती हैं इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं और इन दिनों में यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय रखें.''उन्होंने यात्रियों से जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया.
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर इन हवाई प्लेटफॉर्म पर बैन
उधर, गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 'उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्म' के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 18 जनवरी से लागू होगा और एक फरवरी तक जारी रहेगा. आदेश में कहा गया है कि आपराधिक या असामाजिक तत्व या आतंकवादी ऐसे हवाई 'प्लेटफार्म' का इस्तेमाल करके सार्वजनिक सुरक्षा, गणमान्य व्यक्तियों और अहम प्रतिष्ठानों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया था कि रिपब्लिक डे और चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में अर्धसैनिक बलों की 60 से अधिक कंपनियां तैनात की जाएंगी. स्पेशल पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) रवींद्र यादव बताया था कि 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर लगाए जाएंगे. व्यस्त इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए दिल्ली की निगरानी की जाएगी. साइबर-एक्सपर्ट अधिकारियों की भी तैनाती होगी.
ये भी पढ़ें:
Delhi Election: कांग्रेस नेता उदित राज को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है वजह?