Republic Day Parade: दिल्ली के राजपथ पर बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार लोक अदालत को दर्शाने वाली एक झांकी का प्रदर्शन हुआ. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने झांकी का विषय "एक मुट्ठी आसमान: लोक अदालत" रखा था. झांकी के आगे के हिस्से में ‘न्याय सबके लिए’ का विषय दिखाया है. साथ ही हाथ की मुद्रा को प्रदर्शित किया गया है, जो नम्रता, गारंटी और सुरक्षा का संकेत है.

1,27,87,329 प्रकरणों का किया गया है निस्तारण
झांकी के पिछले हिस्से पर एक हाथ को एक-एक करके अपने पांच उंगलियों को खोलते दिखाया गया, जिससे लोक अदालतों के पांच मार्गदर्शक सिद्धांतों - सभी के लिए सुलभ, निश्चित, किफायती, न्यायसंगत और समय पर न्याय, को दर्शाया गया है. लोक अदालत, अदालत के बाहर सुलह की भावना से कानूनी विवादों को हल करने के लिए वैकल्पिक विवाद समाधान का एक अभिनव और एक लोकप्रिय तंत्र है. यह कम से कम समय में विवादों को निपटाने के लिए एक सरल और अनौपचारिक प्रक्रिया का पालन करता है. लोक अदालत का आदेश या अधिनिर्णय अंतिम और गैर-अपील योग्य होता है. वर्ष 2021 में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालतों के दौरान 1,27,87,329 प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

राज्यों की देखी अनोखी संस्कृति
देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता देखने को मिली. इस दौरान कई राज्यों और उनकी संस्कृति की अनोखी झलक देखी गई. जिसमें लोगों ने एक ही जगह बैठकर काशी विश्वनाथ से लेकर हेमकुंड साहिब तक के दर्शन कर लिए.


यह भी पढ़ें-


Delhi Covid News: दिल्ली में कोविड प्रतिबंधों पर दी जा सकती है ढील, सिनेमा और रेस्तरां पर लागू हो सकते हैं यह नियम


Delhi Vaccination: दिल्ली में वैक्सीनेशन कवरेज में आई गिरावट, जानिए अब तक कितने हुए फुली वैक्सीनेटेड