Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर इस बार विदेशी तो नहीं लेकिन खास रही देशी मेहमानों की ये लिस्ट, जानें कौन थे ये लोग
इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में 565 खास मेहमान शामिल हुए. इन खास मेहमानों में 250 निर्माण कार्यों के श्रमिक, 100 ऑटो चालक, 100 ही स्वास्थ्य कर्मी और 115 सफाई कर्मचारी शामिल थे.
Republic Day 2022: देशभर में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच राजपथ हर बार की तरह भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा रही कार्यक्रम में शामिल हुए 565 खास मेहमानों की. दरअसल इस बार परेड में शामिल होने के लिए सफाईकर्मी, ऑटो ड्राइवर, निर्माण मजदूर और नर्सों को आमंत्रित किया गया था. जानकारी के मुताबिक इन खास मेहमानों में 250 निर्माण कार्यों के श्रमिक, 100 ऑटो चालक, 100 ही स्वास्थ्य कर्मी और 115 सफाई कर्मचारी शामिल हुए. ज्ञात हो कि कोरोना के चलते इस बार कोई विदेशी मेहमान कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
राजपथ पहली बार आमंत्रित किए गये थे ये लोग
राजपथ पर आयोजित 73वें गणतंत्र दिवस समारोह इस बार कई मायनों में खास रहा. बताते चलें कोरोना के चलते इस बार भीड़ कम बुलाई गई थी. जहां एक ओर कोरोना के चलते इस बार किसी भी विदेशी मेहमान को शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं भेजा गया था लेकिन 565 ऐसे खास मेंहमानों को बुलाया गया था, जिसकी खूब चर्चा है रही है. दरअसल ये 565 लोग देश में वे लोग हैं जो देश के निर्माण में योगदान तो देते हैं लेकिन उनको कोई खास पहचान नहीं मिलती. इसलिए इस बार सफाइ कर्मी, नर्स, निर्माण सेक्टर के मजदूर, ऑटो चालक जैसे लोग शामिल थे.
सेंट्रल विस्टा वाले राजपथ पर रही ये पहली परेड
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार शामिल हो रहे लोग पहली बार राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू की झलक लोगों ने देखी. जिसे रिडेवलप किया गया है. इसमें वहीं पैदल चलने वालों को लिए खास व्यवस्था की गई है. साथ ही लॉन के अलावा हेरिटेज पोल को नए सिरे लगाया गया है. राजपथ के दोनों तरफ नहर बनाई गई है, जिसमें 16 पुल भी तैयार किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरा और स्पीकर बेहद खुफिया तरीके से अंडरग्राउंड लगाए गए हैं. बता दें कि 608 करोड़ की लागत से बन रहे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा तैयार हो चुका है.
यह भी पढ़ें-