Republic Day 2022 News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर साल धूमधाम के साथ मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) पर इस बार कोरोनावायरस संक्रमण (Cpov)का साया है. कोरोना के चलते इस बार भी कोई विदेशी मेहमान या राष्ट्राध्यक्ष, गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है. सरकार के सूत्रों ने बताया- 'इस साल हमारे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष नहीं होगा.'
दूसरी ओर सरकार ने फैसला किया है कि राजपथ पर आयोजित समारोह में इस बार सिर्फ पांच से आठ हजार दर्शक ही हिस्सा ले पाएंगे. बीते साल गणतंत्र दिवस के समारोह में 25,000 लोग आए थे. इस बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते संख्या कम कर दी गई है.
टीवी और मोबाइल पर परेड देखने की अपील
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह इस बार राजपथ पर आने के बजाय टीवी और मोबाइल पर ही गणतंत्र दिवस का समारोह और परेड देखें.
वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 75 साल में पहली बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम अपने तय समय 10 बजे की जगह 10.30 बजे यानी आधे घंटे की देरी से शुरू होगा. अधिकारी के अनुसार यह देरी कोविड प्रोटोकॉल के चलते होगी. अधिकारी ने बताया कि राजपथ पर परेड शुरू होने से पहले जम्मू और कश्मीर में शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी
अधिकारी ने बताया कि राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां लाल किले तक जाएंगी और वहां सभी इसे देख सकेंगे. हालांकि मार्चिंग दस्ते नेशनल स्टेडियम में ही रुकेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल कलाकारों को किसी से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. समारोह पिछले साल की तरह डेढ़ घंटे का होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे.
26Jan Republic Day में क्यों नहीं शामिल हुई Tamil Nadu-WB की झांकी, Mamata-Stalin ने PM से क्या कहा?