Republic Day Prade: गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Prade) हमेशा से भारतीयो के लिए आकर्षण का केंद्र रही  है. वहीं इडियन एयर फोर्स (IAF) PRO विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि इस साल, 26 जनवरी को, आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahiotsav) समारोह के एक भाग के रूप में 75 विमान राजपथ (Rajpath) पर उड़ान भरेंगे. वहीं पांच राफेल जेट एक विनाश फॉर्मेशन(Vinaash Formation) में उड़ान भरेंगे. इतना ही नहीं पहली बार नौसेना के मिग 29 के और पी 8 आई विमान भी भाग लेंगे.


इस बार गणतंत्र दिवस पर होगा भव्य फ्लाईपास्ट


वायु सेना के पीआरओ विंग कमांडर इंद्रनील ने कहा इस बार आजादी के महोत्सव के तहत खास तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि, "राजपथ पर इस बार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट में IAF, आर्मी एविएशन और नेवल एविएशन फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और सर्विलांस एयरक्राफ्ट होंगे.” उन्होंने कहा, "विनाश फॉर्मेशन में राजपथ पर पांच राफेल उड़ान भरेंगे. नौसेना के मिग 29के और पी-8आई सर्विलांस एयरक्राफ्ट वरुण फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे.  आजादी का अमृत महोत्सव सेलिब्रेट करने के लिए 17 जगुआर लड़ाकू विमान 75 की शेप में उड़ान भरेंगे."


कोविड की वजह से दिल्ली में परेड में इतने लोग हो सकेंगे शामिल


वहीं सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमण के कारण, इस साल गणतंत्र दिवस परेड में लगभग 24,000 लोगों को शामिल होने की ही अनुमति दी जाएगी. वहीं सूत्रों के मुताबिक भारत में महामारी फैलने से पहले 2020 में लगभग 1.25 लाख लोगों को परेड में शामिल होने की अनुमति दी गई थी. इसी के साथ बता दें कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती को समायोजित करने के लिए गणतंत्र दिवस उत्सव अब 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से शुरू होगा.


ये भी पढ़ें


Delhi: तीन महीने पहले की तुलना में यमुना नदी हुई बेहद प्रदूषित, जानिए क्या कहती है DPCC की रिपोर्ट


Covid-19: दिल्ली-मुंबई में घट रहे कोरोना केस, IIT मद्रास का दावा- R वेल्यू में भी कमी, क्या जल्द खत्म होगी महामारी?