एक्सप्लोरर
Advertisement
Republic Day 2022: जानिए घर बैठे कैसे और कहां-कहां देख सकते हैं रिपब्लिक डे परेड
Republic Day Parade 2022 : भारत 26 जनवरी को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है.आप भी इस दिन राजपथ पर होने वाली भव्य परेड का लाइव प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर घर बैठे देख सकते हैं.
Republic Day Parade 2022 : हमारा देश इस बार 26 जनवरी को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन साल 1950 में देश का संविधान लागू हुआ था. इस खास दिन पर राजधानी दिल्ली में हर साल राजपथ पर भव्य परेड आयोजित होती है. जिसकी चर्चा विदेशो में भी रहती है. बता दें कि इस साल पहली बार ये परेड सुबह 10 बजे शुरू ना होकर 10:30 बजे से शुरू होगी.
घर बैठे ऐसे देखें परेड का लाइव प्रसारण
- आप लोग घर पर बैठेकर भी इस परेड का आनंद ले सकते हैं. इसे भव्य परेड को आप डिश टीवी, एयरटेल और टाटा स्काई जैसे डीटीएच कनेक्शन के जरिए या फिर स्मार्टफोन और लैपटॉप पर भी ऑनलाइन देख सकते हैं.
- इसके साथ ही राजपथ पर होने वाली इस परेड का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा.
कितने बजे शुरू होगी परेड?
- इस बार गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे शुरू ना होकर 30 मिनट की देरी से शुरू होगी. गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे के बजाय सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, रक्षा मंत्रालय ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान य जानकारी दी है. बता दें कि ये देरी कोविड -19 से संबंधित प्रतिबंधों की वजह से है.
नहीं होगा कोई मुख्य अतिथि नहीं
- गणतंत्र दिवस केवल एक उत्सव नहीं है बल्कि ये भारत के राजनयिक संबंधों को भी दर्शाता है. हालांकि, इस साल भी गणतंत्र दिवस पर कोविड-19 के कारण मुख्य अतिथि के रूप में कोई विदेशी गणमान्य व्यक्ति नहीं होगा.
ये होगी गणतंत्र दिवस 2022 की थीम
- इस बार की परेड बहुत ही खास होने वाली. इस लिए गणतंत्र दिवस 2022 थीम इस बार भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए 'India@75' होगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement