74th Republic Day Parade 2023: गुरुवार की सुबह कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस (Republic day Parade) के जश्न की शुरुआत के साथ ही भारतीय गणतंत्र 74वें साल में प्रवेश कर गया. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड पहले तुलना कुछ ज्यादा ही खास है. गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां देशवासियों को देखने को मिलेंगी. सबसे बड़ी बात यह है कि सभी झांकियों की थीम अलग-अलग है. अधिकांश झांकियों में भारतीस संस्कृति, सेना की सशक्त भूमिका, नया जम्मू-कश्मीर महिला सशक्तिकरण और अयोध्या के दीपोत्सव को विशेष रूप से शामिल किया गया है. कुल 23 झांकियों में से 17 झाकिंया देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की और छह अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों की शामिल हैं. 


इस बार 23 झांकियों में से 10 झांकियों को सबसे अहम माना गया है. इनमें अयोध्या दीपोत्सव उत्तर प्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव हरियाणा, मानसखंड उत्तराखंड, स्वच्छ-हरित ऊर्जा गुजरात, कर्नाटक की नारी शक्ति उत्सव, पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा, महाराष्ट्र से साढ़े तीन शक्ति पीठ,  झारखंड से बाबा बैद्यनाथ धाम, नया जम्मू कश्मीर और सेनानियों की अध्यात्म भूमि असम की झाकियां शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली की झांकी अबकी बार परेड में नहीं होंगी. इस साल गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाली झांकियों को लेकर दिल्ली स्थित नेशनल थिएटर में प्रीव्यू भी किया गया.


यूपी की थीम बेहद खास 


नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकलने वाली इन झांकियों में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश ने अंतिम दौर में जगह बनाई थी. परेड के दौरान निकलने वाली झांकियों में यूपी की झांकी की झलक इस बार बेहद खास होने वाली है. इस बार झांकी की थीम अयोध्या का भव्य दीपोत्सव है. बीते तीन वर्षों में यह दूसरा मौका है जब यूपी की थीम रामनगरी अयोध्या है. यूपी सूचना विभाग के सेक्शन ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी झांकी की थीम दीपोत्सव है. बता दें कि दीपोत्सव उत्सव को राम मंदिर निर्माण से जोड़कर देखा जा रहा है. यूपी के सीएम हर साल अयोध्या के दीपोत्सव में खास रुचि लेते हैं और उसमें शिरकत भी करते हैं. 


 यह भी पढ़ें: Republic Day Parade: 23 झांकियां, अलग-अलग थीम, जानें यूपी से कश्मीर तक 74वें गणतंत्र दिवस परेड में क्या होगा खास