Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड पर भी कोरोना का साया, इस बार नहीं शामिल होंगे विदेश मेहमान, जानें क्या होगा खास
जानकारी के अनुसार इस साल आमंत्रितों की सूची में कंसट्रक्शन लेबर, सफाई कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर और ऑटो-रिक्शा चालक शामिल हैं. इसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अवसर देना है.
Republic Day Parade 2022: कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बार गणतंत्र दिवस परेड के लिए किसी भी विदेशी मेहमान के आने की योजना को कथित तौर पर रद्द कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि इस साल गणतंत्र दिवस पर कोरोना के कारण मध्य एशियाई देशों से कोई विदेशी मुख्य अतिथि नहीं होगा. सरकार ने पांच मध्य एशियाई देशों के राष्ट्र प्रमुखों को निमंत्रण भेजा था लेकिन अब कोरोना के चलते फिलहाल इसे रद्द कर दिया गया है.
इस बार आमंत्रित किए जाएंगे समाज के ये लोग
जानकारी के अनुसार इस साल आमंत्रितों की सूची में कंसट्रक्शन लेबर, सफाई कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर और ऑटो-रिक्शा चालक शामिल हैं. इसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अवसर देना है. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि आमंत्रित किए गए लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जाना है. बता दें कि इस वर्ष राजपथ पर प्रस्तुति देने वाले कुल 600 युवा कलाकारों को देश भर से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और प्रतिभाशाली नृत्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए रक्षा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता 'वंदे भारतम' के माध्यम से चुना गया था.
इनविटेशन कार्ड होगा खास
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस के निमंत्रण कार्ड में औषधीय बीज हैं. कार्यक्रम के बाद, इसे फूल के बर्तन या बगीचे में बोया जा सकता है. बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान पहली बार आईआईटी-दिल्ली के स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए 1,000 ड्रोन प्रदर्शन करेंगे. चीन, रूस और इंग्लैंड के बाद, भारत ड्रोन शो करने वाला चौथा देश होगा.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत होगी. कोविड प्रतिबंधों के कारण, इस वर्ष आगंतुकों की संख्या में काफी कम रखी गई है.रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि हम 5,000-8,000 लोगों की रेंज लोगों को बुलाएंगे लेकिन हमने अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.बता दें कि पिछले साल 25,000 आगंतुकों ने हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें-