Delhi: MCD क्षेत्र के निवासी हो जाएं सावधान! Property Tax भुगतान की अंतिम तिथि है नजदीक
Property Tax Update: MCD ने संपत्ति करदाताओं को 31 मार्च 2025 तक कर भुगतान करने की अपील की है, जिससे वे पेनल्टी से बच सकें और 10,000 रुपये तक के ऑनलाइन भुगतान पर 2% की छूट प्राप्त कर सकें.

Property Tax Last Date Udpate: दिल्ली नगर निगम (MCD) क्षेत्र में रहने वाले संपत्ति करदाताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. यदि आपने अभी तक अपने संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है, तो जल्द से जल्द इसे पूरा करें क्योंकि 31 मार्च 2025 की अंतिम तिथि अब मात्र 6 दिन दूर है.
MCD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर सभी करदाताओं से समय पर कर भुगतान करने की अपील की है. दिल्ली नगर निगम ने करदाताओं को राहत देते हुए ऑनलाइन भुगतान करने पर 2% की छूट देने की घोषणा की है. यह छूट केवल 10,000 रुपये तक के ऑनलाइन भुगतान पर लागू होगी. MCD अधिकारियों का कहना है कि समय पर कर भुगतान करने से करदाता भीड़, ऑनलाइन सर्वर ओवरलोड और दंडात्मक कार्यवाही जैसी समस्याओं से बच सकते हैं.
Only 6 days left to pay your property tax!
— Municipal Corporation of Delhi (@MCD_Delhi) March 25, 2025
Avoid last-minute stress—make your payment on time and stay worry-free.@LtGovDelhi @AAPMaheshkhichi @AshwaniKumar_92 #mcd #mcdcares #property #propertytax #Delhi pic.twitter.com/PeHGpVilxY
कैसे करें संपत्ति कर का भुगतान?
संपत्ति करदाता एमसीडी की आधिकारिक वेबसाइट www.mcdonline.nic.in पर जाकर अपने करों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा, यदि किसी को कर भुगतान में समस्या आ रही है, तो निगम कार्यालयों में उचित सहायता भी उपलब्ध कराई गई है.
करदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था
करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम के सभी संपत्ति कर कार्यालय जोनल एवं मुख्यालय स्तर पर 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक शनिवार को भी खुले रहेंगे. कार्यालय का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा ताकि करदाता अपने संपत्ति करों का भुगतान बिना किसी परेशानी के कर सकें.
समय पर कर भुगतान करें और पेनल्टी से बचें
यदि 31 मार्च की अंतिम तिथि तक संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया जाता है, तो करदाताओं को पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है. MCD ने सभी संपत्ति मालिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपना कर भुगतान करें और सरकार द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठाएं.
यह सुनिश्चित करें कि आप अपने संपत्ति कर का भुगतान समय पर कर दें और दंडात्मक कार्यवाही से बचें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
