Delhi Covid Random Testing: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने कोविड से निपटने के लिए एक नया आदेश जारी कर दिया है, नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि अब हर जिले में सार्वजनिक जगहों पर रैंडम टेस्ट बढ़ाने की तैयारी हो रही है. मतलब साफ है कि दिल्ली में अब हर जिले में सार्वजनिक जगहों पर रैंडम टेस्ट होने हैं. इसके साथ ही दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के बीच डीडीएमए की रिव्यू मीटिंग अगले सप्ताह सोमवार को हो सकती है.
दिल्ली में बढ़ते कोविड के मामलों के लिए होने वाली डीडीएमए की रिव्यू मीटिंग एलजी विजय कुमार सक्सेना की पहली मीटिंग होगी. सोमवार को होने वाली डीडीएमए की इस मीटिंग में हेल्थ डिपार्टमेंट, रेवेन्यू डिपापर्टमेंट और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही कोविड के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच जिला प्रशासन से वैक्सीन के स्टॉक को लेकर भी रिपोर्ट मांगी गई है. वहीं जरूरत के हिसाब से कंटेनमेंट जोन, मॉनीटरिंग आदि बढ़ाने के लिए भी कहा गया है.
दिल्ली के सभी 11 जिलों में पिछले दो महीनों में कोविज संक्रमण की दर में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली में कोविड की स्थित एक हफ्ते में काफी बदल गई है, क्योंकि 31 मई से 6 जून के बीच दिल्ली के सभी जिलों में कोविड संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे थी. वहीं अब कोविड के केसों को बढ़ने के बाद 6 जून से 13 जून तक चार जिलों में ही 5 प्रतिशत से उपर संक्रमण दर पहुंच गई है. दिल्ली में सोमवार को कोविड की संक्रमण दर 7 प्रतिशत के पार पहुंच गई. राजधानी में सोमवार को कोविड के 614 नए मामले सामने आए.