Delhi Road Caves News: पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) में रविवार को गिरधारी लाल गोस्वामी मार्ग (Girdhari Lal Goswami Marg) पर मेट्रो अस्पताल (Metro Hospital) के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने यह जानकारी दी. ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि मेट्रो अस्पताल और न्यू पटेल नगर पार्क (New Patel Nagar Park) के पास सड़क धंस जाने के कारण लोहा मंडी (Loha Mandi) से शादीपुर डिपो (Shadipur Depot) की ओर जाने वाले यात्रियों/राहगीरों को गिरधारी लाल गोस्वामी मार्ग पर जाने से रोक दिया गया है. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग पर जाने से बचने की सलाह दी है.
गौरतलब है कि बीते दिनों दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम इलाके में अचानक सड़क धंस गई थी. इसके बाद कुछ ही देर में एक कुत्ता और दो बाइक इसमें समा गए थे. अचानक जमीन के धंसने की इस घटना में दो युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. उस समय इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. दरअसल जब यह घटना घटी उस समय कुत्ता ठीक उसी जगह बैठा था जहां जमीन धंसी. धंसने से पहले वहां की जमीन थोड़ी हिली और फिर अचनाक वहां एक बड़ा गड्ढा बना गया.
अचानक धंस गया था जमीन का एक टुकड़ा
इस घटना को देखने के लिए आसपास के युवक और महिलाएं देखने के लिए पहुंचते हैं, तभी अचानक जमीन का एक टुकड़ा फिर धंस जाता है. इसके बाद वहां के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया था. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आये. गनीमत रही कि इस घटना में दो युवक छलांग लगाकर जान बचाने में सफल हो गया.
पुलिस ने भरवा दिए थे गड्ढे
इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने बाइक और कुत्ते को बाहर निकालकर गड्ढे को भरवा दिया. इसे लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा था कि एक दिन पहले हादसे वाली जगह पर दिल्ली जल बोर्ड ने सीवर पाइप लाइन का काम किया था.
ये भी पढ़ें : MCD Property Tax: अगर आपने प्रॉपर्टी का टैक्स नही भरा है तो तुरंत कीजिए भुगतान, वरना आपकी प्रॉपर्टी हो जाएगी सील