(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Road Safety: लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार का बड़ा फैसला, अब 8 सीटर गाड़ियों में जरूरी होंगे 6 एयर बैग
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से अहम फैसला लिया गया है.अब 8 सीटर गाड़ियों में 6 एयर बैग जरूरी कर दिए गए हैं.
Road Safety: अगर आप भी 8 सीटर वाली कार चलाते हैं तो अब आपकी कार में सरकार कुछ बदलाव करने जा रही है, जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे, दरअसल 8 सीटर कार के लिए सरकार ने एक फैसला लिया जिसके बाद गाड़ी में 6 एयर बैग होना अनिवार्य होगा, जिससे किसी हादसे के वक़्त पीछे बैठे लोग भी सुरक्षित रह सके.
इसको मंजूरी खुद सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी. नितिन गडकरी के मुताबिक लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जो गाड़ियां 8 सवारियों को लेकर जाती हैं उसमें 6 एयर बैग अनिवार्य किया गया है. सरकार ने 1 जुलाई 2019 को ड्राइवर की सीट पर एयर बैग को अनिवार्य किया था और उसके बाद ड्राइवर के बगल वाली सीट पर एयर बैग को अनिवार्य कर दिया गया था लेकिन अब गाड़ी में कम से कम 6 एयर बैग अनिवार्य होंगे. ये एयर बैग मिड रेंज कार यानी जिनकी कीमत तीन से आठ लाख होगी उनमें लगाए जाएंगे. सरकार ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है.
बता दें कि एयर बैग की सुविधा के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने एयर बैग निर्माताओं से मुलाकात भी की थी, हालांकि फिलहाल कारों में 2 एयर बैक का नियम अनिवार्य है लेकिन नवंबर 2021 में मिड रेंज कार सेगमेंट में सेफ्टी फीचर्स को लेकर बैठक हुई थी जिसके बाद सब सरकार ने यह फैसला लिया है क्योंकि सरकार चाहती है कि सिर्फ महंगी नहीं बल्कि मिड रेंज कार में भी एयर बैग्स जैसे सेफ्टी फीचर जरूर हो.
इसे भी पढ़ें :
Delhi Weather: Delhi-NCR के कई इलाकों में बारिश, अगले दो दिनों में और गिरेगा पारा