Road Safety Week: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' के तहत राजघाट स्थित बस डिपो में आयोजित एक कार्यक्रम में 100 क्लस्टर बस ड्राइवर्स के ट्रेनिंग की शुरुआत की, साथ ही उन्होंने 13 महिला DTC बस ड्राइवर्स को अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया.


यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने पर जोर 


सड़क सुरक्षा सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों संबोंधित करते हुए उन्होंने कई बातें सामने रखीं. जिनमें उन्होंने बताया कि लेफ्ट लेन में बसों को चलाये जाने की नीति दिल्ली में अच्छे से कार्यरत है. इस दौरान उन्होंने DTC बस ड्राइवर को कई प्रकार की नसीहतें देते हुए, उन्हें यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश दिया.


अच्छे बस ड्राईवर और कंडक्टर को पुरस्कृत करने का निर्देश 


उन्होंने DTC बस से जुड़े अपने एक निजी अनुभव को साझा करते हुए बस चालकों का आभार व्यक्त किया. आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसी व्यस्त ट्रैफिक वाले शहर में बसें चलना आसान नहीं होता है, इसलिए अधिकारियों को, बढ़िया बस ड्राईवर और कंडक्टर को पुरस्कृत करने का भी निर्देश दिया गया है.




सड़क पर जिम्मेदारी और सावधानी के साथ बस चलाएं ड्राइवर 


उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले में गिरावट आई है, हालांकि रफ्तार से जुड़े कई मामले सामने आते रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने ड्राईवर को इस पर भी ध्यान देने की सलाह दी है. साथ ही सड़क पर चलने के दौरान जिम्मेदारी से बस चलाते हुए, दूसरे वाहनों को उनकी वजह से कोई नुकसान ना पहुँचे, इस बात का भी ध्यान रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.


महिला बस ड्राइवरों के जुड़ने की उम्मीद


अंत में, कार्यक्रम के दौरान मौजूद रही महिला ड्राइवर की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में और भी महिला बस ड्राइवर DTC से जुड़ेंगी.


ये भी पढ़ें: Happy Republic Day 2023: देखना चाहते हैं गणतंत्र दिवस परेड, बिना किसी परेशानी के ऐसे मिलेगी टिकट, यहां जानें पूरा प्रॉसेस