Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक करोड़ की जेवरात चोरी का खुलासा कर दिया है. आरोपियों के पास से 5 डायमंड सेट नेकलेस, 11 सोने की चूड़ियां, 10 सोने की अंगूठियां, 4 सोने की चेन, 6 पेंडेंट, 4 घड़ियों का प्लास्टिक बॉक्स, 7 जोड़ी चांदी की पायल, 1 डायमंड मंगलसूत्र, 26 बिछुए, 6 चांदी का कड़े, 1 चांदी का ब्रेसलेट, 2 चांदी का सिक्का, 1 चांदी का डमरु, 1 मोती की माला, 1 दरवाजे की चांदी की बंधाई, लगभग 33 हजार रुपये नकद और एक्टिवा स्कूटी बरामद किए गए.
पुलिस ने बताया कि 14 मार्च को शाहदरा में रहने वाले संजय गुप्ता परिवार के साथ होली मनाने गुरुग्राम गए हुए थे. उन्होंने नौकर नागार्जुन को घर की रखवाली के छोड़ दिया था. नागार्जुन साथियों के साथ घर से एक करोड़ का जेवर और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गया. 15 मार्च को संजय गुप्ता परिवार के साथ शाहदरा स्थित घर पहुंचे. उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर जाने पर पता चला कि 6 लाख रुपये नकद और एक करोड़ का 5 डायमंड सेट नेकलेस, 5 गोल्ड सेट नेकलेस, 4 सोने की चेन, 11 सोने की अंगूठियां, 4 जोड़ी सोने की चूड़ियां अलमारी से गायब हैं. घर में एक्टिवा स्कूटर भी नदारद था.
एक करोड़ के जेवरात और कैश चोरी का खुलासा
उन्होंने शाहदरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई. संजय गुप्ता ने बताया कि घरेलू नौकर नागार्जुन को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से रखा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ और टीएसटी की कई टीमें गठित की गईं. पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जांच में सामने आया कि मकान मालिक ने नौकर का सत्यापन नहीं करवाया था. आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों पर 4 सिम एक्टिवेट करवाई थी. पुलिस ने लाडो सराय में दबिश देकर नागार्जुन निवासी ओडिशा को पकड़ लिया.
मास्टरमाइंड घरेलू नौकर साथी के साथ गिरफ्तार
नागार्जुन की निशानदेही पर अन्य साथी 29 वर्षीय रोहित कुमार मलिक निवासी ओडिशा को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय सुरेश मलिक उर्फ नागार्जुन नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था. रोहित कुमार मलिक पहले भी चोरी के मामले में शामिल रहा है. साकेत पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार किया था.
दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 5 डायमंड सेट नेकलेस, 11 सोने की चूड़ियां, 10 सोने की अंगूठियां, 4 सोने की चेन, 6 पेंडेंट, 4 घड़ियों के प्लास्टिक बॉक्स, 7 जोड़ी चांदी की पायल, 1 डायमंड मंगलसूत्र, 26 बिछुए, 6 चांदी के कड़े, 1 चांदी का ब्रेसलेट, 2 चांदी के सिक्के, 1 चांदी का डमरु, 1 मोती की माला, 1 दरवाजे की चांदी की बंधाई, लगभग 33 हजार रुपये नकद और एक्टिवा स्कूटी बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 40 मामलों का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की आंखों में फेवीक्विक फेंकने की कोशिश