दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ब्लिंकिट कंपनी में कैश कलेक्शन एजेंट से डकैती और हत्या के प्रयास में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने उससे नकदी लूटने की योजना बनाई थी. इस मामले में पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी गर्दन और पेट पर कई बार चाकू से वार किए. पुलिस ने कहा आरोपी सोशल मीडिया रील्स से प्रभावित थे. आरोपियों की पहचान उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स के माध्यम से की गई. आरोपियों तक पहुंचने के लिए लगभग 400 मोटरसाइकिलों की जानकारी एकत्र की गई. आरोपियों की पहचान के लिए लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई.


पुलिस ने दी घटना की जानकारी 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक 08 मार्च 2025 को पीसीआर कॉल के माध्यम से थाना द्वारका उत्तर में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू से कई बार हमला किया गया है. जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित अभिमन्यु कुमार का बयान इंदिरा गांधी अस्पताल, द्वारका में दर्ज किया.


पीड़ित ने बताया कि वह ब्लिंकिट कंपनी में कैश कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्य करता है. जब वह अपने ऑफिस की ओर जा रहा था, तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और उसकी मोटरसाइकिल रोककर एक व्यक्ति ने चाेकू निकालकर उसकी गर्दन और पेट पर कई बार वार किए. पीड़ित को पीसीआर वैन द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़ित के बयान के आधार पर उक्त मामला दर्ज किया गया.


दिल्ली पुलिस ने की करवाई


दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए एक सुनसान स्थान चुना था. घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की आगे-पीछे की फुटेज की जांच की गई और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित किया गया.


सीसीटीवी फुटेज की मदद से लगभग 400 मोटरसाइकिलों की जानकारी एकत्र की गई. सीसीटीवी सर्विलांस और मोटरसाइकिलों के मालिकों की जांच के बाद संदिग्ध व्यक्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स की निगरानी की गई. मैनुअल और तकनीकी इंटेलिजेंस की सहायता से 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों में भगीरथ,सुमित,विवेक मेहरा, विक्की वर्मा शामिल है 


पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा 


दिल्ली पुलिस की अहम पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि वे सभी एक-दूसरे के संपर्क में इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से आए थे. भगीरथ ने पीड़ित को अपना निशाना बनाया क्योंकि वह कैश कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था. भगीरथ ने अपनी योजना अन्य तीनों आरोपियों के साथ साझा की और सभी ने मिलकर लूट की योजना बनाई. 8 मार्च 2025 को आरोपियों ने दो मोटरसाइकिलों का उपयोग करते हुए पीड़ित को घेर लिया. जब पीड़ित अपने ऑफिस जा रहा था, तब आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक किया और आरोपी विक्की वर्मा ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन और पेट पर कई बार वार किया. इसके बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए और नजफगढ़ क्षेत्र में छिप गए.



इसे भी पढ़ें: Insta पर लड़की बनकर दोस्ती, फिर मिलने के लिए साकेत बुलाकर किया किडनैप, वजह जानकर रह जाएंगे दंग