दिल्ली (Delhi) के रोहिणी (Rohini) स्थित सेक्टर-12 में एक समारोह में खाने की थाली को लेकर हुए झगड़े के दौरान डीजे की टीम में शामिल दो लोगों ने 48 वर्षीय कैटरिंग कर्मचारी (Catering Staffer) की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि यह वाकया 8 और 9 फरवरी की मध्य रात्रि को  सेक्टर-12  के जापानी पार्क के पास सावरिंया टेंट में घटा, जिसकी जानकारी प्रशांत विहार थाने में रात करीब 1 बजे फोन कर दी गई.


संदीप ठाकुर के रूप में हुई मृतक की पहचान


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गर्ग ने कहा कि  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मारपीट में घायल शख्स को उसके दोस्त बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले गए हैं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान किरारी के प्रेम नगर के रहने वाले  संदीप ठाकुर के रूप में हुई है जो समारोह में कैटरिंग टीम का हिस्सा था.


थाली नहीं लाने पर दो लोगों ने संदीप को बुरी तरह पीटा


पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में डीजे के साथ आए लोगों के लिए थाली नहीं लाने पर दो लोगों ने ठाकुर को पीटा था. दो लोगों और ठाकुर के बीच हुई लड़ाई में दोनों लोगों ने ठाकुर के सिर में प्लास्टिक की क्रेट दे मारी. रजनीश गर्ग ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), धारा 34 (आम इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जहां लड़ाई हो रही थी वहां चार लोग मौजूद थे.


पुलिस की गिरफ्त से बाहर दोनों आरोपी


इनमें से दो से पूछताछ की जा रही है और सभी संदिग्धों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही फरार दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. वहीं, मृतक के भाई अर्जुन ठाकुर ने कहा कि उसके भाई की एक पत्नी और पांच बच्चे हैं. उसकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है. अर्जुन ने कहा कि हमें पुलिस की जांच पर भरोसा है, उम्मीद है कि हमें न्याय जरूर मिलेगा.


यह भी पढ़ें: Delhi: BJP ने लगाया जासूसी का आरोप तो मनीष सिसोदिया बोले- 'अपन भी मोदी के बराबर हो गये हैं यार'