Rohini Court Fire News: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां
Delhi Fire News: दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आग लग गई.
Rohini Court News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट में बुधवार दोपहर आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार जज चेंबर कोर्ट संख्या 214 के पास ये आग लगी. समाचार एजेंसी IANS के अनुसार दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि उन्हें रोहिणी कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर सुबह 11.10 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 4 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. दमकल ने मौके पर लगी आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया.
समाचार लिखे जाने तक नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका था. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है.
बैंक्वेट हॉल, नरेला की फैक्ट्री और मुंडका में भी लगी थी आग
बता दें बीते कुछ दिनों में दिल्ली में आग लगने की यह चौथी बड़ी घटना है. इससे पहले मंगलवार को एक बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई थी. वहीं सोमवार को नरेला की एक फैक्ट्री में आग लग थी. इसके अलावा मुंडका की एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: