Delhi Fire: दिल्ली के रोहिणी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर हुए खाक
Cyber Crime Police Station Fire: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आग लगने के बाद वहां मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद जल्दी-जल्दी में थाने को खाली कराया गया.
Fir In Rohini: दिल्ली (Delhi) के रोहिणी सेक्टर 17 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (Cyber Crime Police Station) में बुधवार को आग लग गई. इसके बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग में कुछ दस्तावेज और कार्यालय के रिकॉर्ड जल गए हैं. दिल्ली फायर ब्रिगेड (Delhi Fire Brigade) के अधिकारियों ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आग लग गई. आग लगने की सूचना दोपहर करीब तीन बजे मिली. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
वहीं साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आग लगने के बाद वहां मौजूद कर्मियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद जल्दी-जल्दी में थाने को खाली कराया गया और बचाव अभियान चलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए. फिलहाल आग लगने की वजहों के पता नहीं चल पाया है.
हार्डवेयर शॉप में आग लगने से हुई थी एक की मौत
बताया जा रहा है कि साइबर थाने के पहली मंजिल में कंप्यूटर रूम बना हुआ था, जिसमें ये आगजनी की घटना हुई. आग ने देखते ही देखते दूसरी मंजिल को भी अपनी आगोश में ले लिया. इस वजह से थाना परिसर में काफी नुकसान भी हुआ है. बता दें कि इससे पहले 12 मार्च को दक्षिण दिल्ली के जैतपुर थाना इलाका स्थित गुरुद्वारा रोड पर विशाल मेगा मार्ट के साथ वाली हार्डवेयर शॉप में अचानक आग लग गई थी. 10 फायरकर्मियों और स्थानीय पुलिस की टीम ने लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इस बीच आग में झुलसने से एक युवक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Traffic: दिल्ली में जाम के जंजाल में फंस रहे लोग, गलती से भी न निकलें इस रूट पर, घंटों हो सकते हैं परेशान