(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Rain: बारिश के बाद रोहिणी इलाके में सड़क धंसने से बना कई फीट का गड्ढा, यातायात प्रभावित
Delhi में रविवार को हुई बारिश के बाद रोहिणी क्षेत्र में एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां यातायात भी काफी प्रभावित हुई
Rohini News: शहर में रविवार को हुई बारिश (Rain) के बाद रोहिणी (Rohini) क्षेत्र में एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई जिससे यातायात (Traffic) बाधित हो गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि गुडविल सोसाइटी सेक्टर-13 रोहिणी के पास एक पेड़ बारिश के कारण उखड़ गया और एक सड़क धंस गई, जिससे केएन काटजू मार्ग के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित हुआ. इसलिए यात्रियों को यहां से निकलने से बचने की सलाह दी है क्योंकि इससे शहर का यातायात बाधित हो सकता है.
सड़क धंसने से यातायात प्रभावित
ट्रैफिक पुलिस ने कहा, रिंग रोड की तरफ से अथॉरिटी रेडलाइट की ओर आने वाले ट्रैफिक को रोड नंबर बी5, पटेल अपार्टमेंट्स की ओर डायवर्ट कर दिया गया है और अथॉरिटी रेडलाइट से रिंग रोड की ओर आने वाले ट्रैफिक को जीएस अपार्टमेंट से डायवर्ट कर दिया गया है. इस बीच, आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
रविवार को दिल्ली में हुई थी झमाझम बारिश
राजधानी दिल्ली में रविवार को मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद गर्मी से भी राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 35.7 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हवा में नमी का स्तर 62 से 83 फीसदी तक दर्ज किया गया.
वहीं इस बारिश के बाद ही रोहिणी क्षेत्र में एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई जिससे यातायात बाधित हो गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि गुडविल सोसाइटी सेक्टर-13 रोहिणी के पास एक पेड़ बारिश के कारण उखड़ गया और एक सड़क धंस गई. सड़क धंसने से यातायात भी प्रभावित हुई.
यह भी पढ़ें:
Delhi Crime News: स्कूटी टच करने पर बढ़ा विवाद, रोड रेज में 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या
Gurugram News: गुरुग्राम में सिगरेट पीते-पीते 10वें फ्लोर की बालकनी से नीचे गिरा शख्स, हुई मौत