Delhi News: राजधानी दिल्ली के जेलों से मोबाइल और प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी का मामला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. जेल प्रशासन लगातार इस पर लगाम लगाने के उपायों में लगी रहती है तो वहीं कैदी भी चोरी-छिपे जेल के अंदर मोबाइल ले जाने की लगातार कोशिश में लगे रहते हैं. हालांकि, जेल प्रशासन भी सतर्कता और निगरानी बरतते हुए कैदियों के पास से मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को बरामद करने में कामयाब हो रही है.


ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी सेन्ट्रल जेल (Rohini Jail) का है. यहां से जेल प्रशासन ने जेल नम्बर 10 से 10 मोबाइल फोन, 4 डेटा केबल और 75 ग्राम तम्बाकू बरामद किया है. जिसे रीयल जूस के पैकेट के अंदर छुपा कर रखा गया था. रोहिणी जेल नम्बर 10 के अंदर जेल की दीवार के बाहर से जूस के दो पैकेट फेंके गए थे. जिसके अंदर 5-5 मोबाइल के अलावा 4 डेटा केबल और 75 ग्राम प्रतिबंधित तम्बाकू बरामद किया गया. इस मामले को लेकर रोहिणी जेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है, जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई वह कर सकेंगे.


मंडोली और तिहाड़ में भी मिले थे मोबाइल  


गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले मंडोली जेल में 5 मोबाइल बरामद हुए थे, जिसे एक विचाराधीन कैदी ने पैर में लगे बैंडेज के अंदर छूपा कर रखा था. कोर्ट में पेशी के बाद वो मोबाइल को छुपा कर मंडोली जेल पहुंचा था. वहीं इससे पहले तिहाड़ के जेल नंबर 3 में 23 सर्जिकल ब्लेड, दो मोबाइल और ड्रग्स बरामद किया गया था. जबकि उससे पहले भी मंडोली, रोहिणी और तिहाड़ के अलग- अलग जेलों में काफी मात्रा में मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें:-  


Modi Surname Row: 'अदालत का सम्मान करते हैं पर ये निर्णय गलत', राहुल गांधी की सजा पर बोले CM अरविंद केजरीवाल


Arvind Kejriwal Hatao Poster: 'मोदी हटाओ' के विरोध में दिल्ली में लगे 'केजरीवाल हटाओ' के पोस्टर, मजिंदर सिंह सिरसा का भी नाम