(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Sewer Line: रोहिणी के मॉल में सीवेज लाइन की सफाई के दौरान शख्स की मौत, एक की हालत गंभीर
Rohini Mall Sewer Line: दिल्ली पुलिस ने बताया कि रोहिणी सेक्टर-10 के एक मॉल में सीवेज लाइन की सफाई करते समय एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Delhi Rohini Mall Sewer Line: दिल्ली के एक मॉल में सीवेज लाइन की सफाई के दौरान डूबने से 32 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हरे कृष्ण प्रसाद के रूप में हुई है और घायल की पहचान सागर (20) के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि 12 मई (रविवार) को रोहिणी सेक्टर-10 के एक मॉल में सीवेज लाइन की सफाई करते समय एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार सीवेज लाइन की सफाई कर रहे हरे कृष्ण प्रसाद और सागर दुर्घटनावश डूब गए, जिन्हें बीएसए अस्पताल ले जाया गया. यहां हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कृष्ण प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सागर का इलाज चल रहा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मॉल में एक कंपनी के तहत साफ-सफाई का काम कराया जा रहा था. मृतक इसी कंपनी के तहत काम करता था. जांच में पाया गया कि सफाई करवाने वाली कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. मृतक हरे कृष्णा परिवार के साथ सुल्तानपुरी के पी-1 ब्लॉक में रहते थे. परिवार में पत्नी मनीषा, एक साल की बेटी और दो भाई हैं.
मृतक के परिजनों ने क्या कहा?
मृतक के छोटे भाई उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि कृष्णा एक निजी कंपनी के तहत रोहिणी के डी मॉल में सफाई कर्मचारी थे. साल 2021 से यहां साफ-सफाई का काम करते थे. रविवार को वह घर से सुबह 10 बजे काम के लिए निकले थे. करीब ढ़ाई बजे कंपनी के एक कर्मचारी उन्हें फोन कर जानकारी दी कि हरे कृष्णा की तबीयत बिगड़ गई है, जिसे रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया है. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी भाई की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामले पर संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया, 'सख्त कार्रवाई करेंगे CM'